Advertisement

ऐसा प्रतिनिधि चुनें जो मुख्यमंत्री के पास बैठकर क्षेत्र के विकास के लिए योजनाएं ला सके : गौरव गौतम

ऐसा प्रतिनिधि चुनें जो मुख्यमंत्री के पास बैठकर क्षेत्र के विकास के लिए योजनाएं ला सके : गौरव गौतम

क्षेत्र को अपराध व नशे में धकेलना चाह रहे कांग्रेसी,सावधान रहे जनता

जनसंपर्क के दौरान गौरव गौतम का जोरदार स्वागत, जुलूस के साथ ले जाया गया

पलवल-27 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा

युवा भाजपा नेता एवं पलवल से उम्मीदवार गौरव गौतम ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अपना प्रतिनिधि ऐसा चुनें जो मुख्यमंत्री के पास बैठकर क्षेत्र के विकास की योजनाएं ला सके। दूसरी तरफ कांग्रेस है,जिनका अब तक कौन मुख्यमंत्री बनेगा,पता भी नहीं है। अब जनता फैसला करे कि क्या वो मुख्यमंत्री के पास पहुंच रखने वाला है, क्या वो क्षेत्र के विकास की योजनाएं ला सकता है।विजन क्या है। उन्होंने जनता से अपील की कि वह कांग्रेस उम्मीदवार से खुद भी बचें और अपने बच्चों को भी बचा ले।


गौरव गौतम अपने जनसंपर्क अभियान के तहत आज शुक्रवार को पलवल के गाँव थन्तरी, बलई राजपूत चौपाल, हसापुर, चिरवारी, ललपुरा, आटोहाँ, एवं पातरी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्हें युवाओं द्वारा जुलूस के रूप में में ले जाया गया और जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि पांच साल में एक बार चुनाव आता है, जनता को सोच समझकर फैसला करना है, जनता को अपना प्रतिनिधि व चौकीदार चुनना है।अगर चूक गए तो हमारे बच्चे भी अपराध व नशे की दलदल में चले जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोग काली गाड़ियों में घूमकर लोगों को धमका रहे हैं और धमकाकर वोट मांग रहे हैं, जिसे यहां की बहादुर जनता कतई सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चुनाव पहले भी हुए हैं, विधायक पहले भी बनें और सबने जनता का सम्मान किया है, भाइचारा बनाकर रखा है, मिलने पर एक—दूसरे का सम्माान किया है लेकिन आज सरेआम वोटरों को धमकाया जा रहा है। पूरे क्षेत्र में आतंक का माहौल बना दिया गया है, जिससे जनता को सावधान रहना है क्योंकि कांग्रेस के लोग संभावित हार से बौखला चुके हैं और बौखलाहट में वे ऐसे ही करते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!