Advertisement

रिंगनोद छात्रावास मे छात्रो की मृत्यु पर एनएसयुआई संगठन ने सौंपा ज्ञापन दोषी अधिकारी-कर्मचारी पर गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की

रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान सरदारपुर धार

रिंगनोद छात्रावास मे छात्रो की मृत्यु पर एनएसयुआई संगठन ने सौंपा ज्ञापन
दोषी अधिकारी-कर्मचारी पर गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की

 

सरदारपुर – रिंगनोद के जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास 25 सितंबर 2024 को कक्षा 12वी के छात्र विकास पिता संग्राम ग्राम भीलखेडी एवं आकाश पिता शैतान ग्राम रंगपुरा की छात्रावास मे करंट लगने से मृत्यु होने पर शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई सरदारपुर द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पर तहसीलदार मुकेश बामनिया को ज्ञापन सौंपा गया
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि दोनो ही छात्र गरीब परिवार से थे। इस दुःखद घडी मे दोनो ही छात्र के परिवार को राज्य सरकार द्वारा मात्र 2-2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि ही प्रदान की गई है जोकि 25-25 लाख रूपये प्रदान की जाना चाहिए। वर्तमान मे कई छात्रावास मे बच्चो को ही खाने की थालियां साफ करना पडती है, पानी की टंकी साफ करना पडती है छात्रावास/आश्रम एवं स्कुल मे कुशल संचालन एवं माॅनिटरिंग का दायित्व विकासखण्ड के अधिकारियो का होता है छात्रो को प्रदाय की जाने वाली सुविधा भोजन, सुरक्षा के संबंध मे जिम्मेदारी विकासखण्ड के अधिकारियो की होती है उक्त गंभीर लापरवाही के कारण ही रिंगनोद छात्रावास के दो छात्रो की मृत्यु करंट लगने से हुई है। इसलिए दोनो छात्रो की करंट लगने से मृत्यु होने पर दोषी अधिकारी-कर्मचारी पर गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए, मृतक छात्रो के परिवारजनो को शासकीय नौकरी प्रदान की जाए

ज्ञापन का वाचन एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष मोहित जाट ने किया, इस दौरान शिवांग ग्रेवाल, गजराज भूरिया, अरविन्द जाट, अर्जुन गेहलोत, जीवन धाकड, अभिषेक काग, मनीष सिसौदिया, बाबा सोनेर, लक्की सोनगरा, ऋषभ भायल, दीपक कुमावत, शिवराज भुरिया, पवन भुरिया, रोहित भुरिया, उमेश भुरिया, सोएब खान, लक्की सोनगरा आदि उपस्थित रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!