• बैठक में उपचित डीएम दिनेश कुमार चंद्र, एडीएम रहे मौजूद कलेक्ट्रेट सभागार।
जौनपुर : बैठक में उपचित डीएम दिनेश कुमार चंद्र, एडीएम रहे मौजूद कलेक्ट्रेट सभागार में डिजिटल क्रॉप सर्वे (ई-खसरा पड़ताल) योजना में दिनांक 24 एवं 25 सितम्बर को प्रदेश स्तर के टॉप 20 सर्वेयर्स की सूची में स्थान प्राप्त करने वाले जनपद के दस सर्वेयर्स को अपर जिलाधिकारी(वि०/रा), सम्बंधित तहसीलदार एवं उप कृषि निदेशक की उपस्थिति में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों से यह अपेक्षा भी की गयी कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार उत्किष्ट प्रदर्शन करते हुए जनपद को प्रदेश के शीर्ष पांच जनपदों में स्थान दिलायेंगे।
Leave a Reply