रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
स्थान घोड़ाडोंगरी
जिला बैतूल
*पुलिस की तत्परता से डेढ़ साल की बच्ची को उसके परिजनों से मिलवाया गया।*
घटनाक्रम
आज दिनांक 25/09/2024 को सुबह चौकी घोड़ाडोंगरी के सफाई कर्मचारी द्वारा सूचना मिली कि करीब डेढ़ साल की बच्ची चंडी माता मंदिर, घोड़ाडोंगरी में रोती हुई अकेली बैठी है, जिसके माता-पिता साथ में नहीं है। शायद गुम हो गई है, इस सूचना पर तत्काल उप-निरीक्षक आम्रपाली डाहट और प्रधान आरक्षक कुंवरलाल बरबड़े मौके पर पहुंचे और बच्ची को लेकर पहले चौकी घोड़ाडोंगरी पहुंचे। बच्ची घबराई हुई थी और कुछ भी बताने में असमर्थ थी। जिसके चलते तत्काल उसकी फोटो घोड़ाडोंगरी के व क्षेत्र के आसपास के विभिन्न सोशल मीडिया/ व्हाट्सएप ग्रुप्स में साझा की गई।
बच्ची की पहचान स्पष्ट न होने एवं उसके परिजनों के संबंध में कोई सूचना प्राप्त न होने पर तत्काल महिला एवं बाल विकास सुपरवाइजर, घोड़ाडोंगरी, श्रीमती अनामिका छारी को सूचित किया गया। सुपरवाइजर भी पुलिस चौकी पहुंची और बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
फोटो के आधार पर हुई पहचान
बच्ची की पहचान करने हेतु बच्ची की तस्वीर को मोबाईल पर आसपास के लोगों को दिखाया गया, व सोशल मीडिया पर तत्काल प्रसारित किया गया , पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्यवाही के परिणामस्वरूप फोटो के आधार पर बेहड़ीढाना के नीलेश ताराम ने बच्ची की पहचान की जो उसके मोहल्ले की रहने वाली होना बताया व बच्ची की मां का नाम बिस्सो कुमरे बताया , बच्ची की मां से तत्काल संपर्क किया गया पहचान स्पष्ट होने पर उनको बच्ची सुपुर्द की गई।
परिजनों ने पुलिस प्रशासन का किया आभार व्यक्त
गुम हुई बच्ची को पुलिस द्वारा अपने तत्परता एवं सूझबूझ से परिजनों के सुपुर्द किया गया, बच्ची के परिजन जो काफी परेशान हो गए थे, उसके मिलने पर परिजनों ने पुलिस प्रशासन का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया है।
जारीकर्ता
जिला जनसंपर्क अधिकारी
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बैतूल