सीतापुर,सकरन एसओ कृष्ण कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ नकदी जेवरात सहित तमंचा कारतूस के साथ पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया
सकरन सीतापुर सकरन थाना पुलिस ने पांच शातिर बदमाशो को किया गिरफ्तार सकरन पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर वारदातों के खुलासे का दावा किया है पुलिस का दावा है कि यह शातिर चोर सकरन तम्बौर इलाके में हुई चोरी की वारदात में शामिल थे सकरन थाने में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीओ बिसवा सतीश चन्द्र शुक्ला ने बताया कि बीती रात सकरन पुलिस ने तकनीकी सच और मुखबारों के सहारे प्रकाश में आए रेवासा थाने के गढ़ी पुरवा निवासी रोहित चौहान भूपेंद्र चौहान उर्फ कान्हा पुत्रगण संभारी देशराज पुत्र रमेश पासी रामपाल उर्फ ब्लू पुत्र किशोरी निवासी टपरपुरवा और दीपक वर्मा पुत्र हरिशंकर वर्मा निवासी ठाकुर टोला तम्बौर को सकरन एसओ कृष्ण कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा पुलिस में उनके पास से 39000 नगद सोने की मटर माला नथुनी चांदी की पायल बिछुआ तमंचा कारतूस व दो मोटरसाइकिल बरामद की है क्षेत्राधिकार बिसवा व सकरन एसओ ने बताया कि इन अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में चोरी व नकब जनी के कई अभियोग पंजीकृत हैं आरोपियों की गिरफ्तारी टीम में थाना सकरन के एसओ कृष्ण कुमार उप निरीक्षक अंसार हुसैन एसआई अनिल उपाध्याय घनश्याम विकास चंद्रवीर वीर रवि प्रकाश विक्रांत बोहरा मनोज कुमार आदि शामिल रहे