Advertisement

कांग्रेस ने जिले भर के बांधों की नहरों की साफ-सफाई और मरम्मत व किसानों को बांधों से सिंचाई के लियॆ पानी देने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

कांग्रेस ने जिले भर के बांधों की नहरों की साफ-सफाई और मरम्मत व किसानों को बांधों से सिंचाई के लियॆ पानी देने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा

अब्दुल सलाम रंगरेज

भीलवाड़ा — जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने जिले भर के छोटे बड़े बांधों तथा लघु सिंचाई परियोजनाओं के तालाबों की नहरों की साफ -सफाई और मरम्मत कराने की मांग को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। त्रिपाठी ने बताया कि मेजा, कोठारी, उम्मेद सागर, नाहर सागर अरवड़ लड़की, खारी , गोवटा , पचानपुरा , डामटी -खोखरा सहित जिले भर के बांधों तथा लघु सिंचाई योजना के तालाबों की नहरों की सफाई नहीं होने से नहरें कचरे से अटी पड़ी है तथा जगह -जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिससे टेल के किसानों तक नहरों का पानी पहुंच पाना संभव नहीं होगा तथा रास्ते में ही पानी की बर्बादी होगी।

इसलिए कांग्रेस पार्टी प्रशासन से पुर जोर तरीके से मांग करती है कि समय रहते हुऐ सभी नहरों की साफ-सफाई तथा मरम्मत का काम समय रहते कराया जाये ताकि बांधों के पानी की बर्बादी नहीं हो और किसानों को सिंचाई के लियॆ पूरा-पूरा पानी मिल सके। चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि इस अवसर पर जिला सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष योगेश सोनी , मुस्ताक अली मंसूरी , गोरी शंकर दायमा , एडवोकेट भैरूलाल बैरवा , खेमराज पनवा , दिनेश बैरवा सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!