सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
पदम श्री विजेता पहुंचे क्षेत्र के दयानंद विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में।
कस्बे के विद्यालय दयानंद विद्या निकेतन में चल रही 68 वी खेल कूद प्रतियोगिता के तहत तीसरी मलखम्भ प्रतियोगिता में भारत में मलखंब के पितामह के नाम से जाने जाने वाले उदय विश्वनाथ देशपांडे सेक्रेटरी जनरल और मुख्य प्रशिक्षक मलखंभ मुंबई से दयानंद विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय श्री डूंगरगढ़ में आए हैं बच्चों के साथ विचार विमर्श किया और सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया है बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया । उदय विश्वनाथ देशपांडे महाराष्ट्र से हैं उन्होंने भारत के साथ-साथ 50 से अधिक देशों के 5000 से अधिक लोगों को मलखम्भ की ट्रेनिंग दी है उन्होंने मलखंभ पर एक रूल बुक भी लिखी है मलखम्भ के लिए इतना सब कुछ करने के बाद उन्हें इसी साल राष्ट्रपति से पदम श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है। विद्यालय में पधारने पर विद्यालय के संचालक सुभाष चंद्र शास्त्री ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद बेनीवाल ने उनका आभार व्यक्त किया।
























Leave a Reply