शाहजहांपुर : राष्ट्रीय मानव अधिकार कानून सुरक्षा संगठन ट्रस्ट भारत नई दिल्ली के कार्यकर्ता ब पदाधिकारी द्वारा हुआ धूमधाम से हनुमानगढ़ी नवादा इंदापुर में हनुमान चालीसा का पाठ।
• राष्ट्रीय मानव अधिकार कानून सुरक्षा संगठन ट्रस्ट भारत नई दिल्ली के कार्यकर्ता ब पदाधिकारी द्वारा हुआ धूमधाम से हनुमानगढ़ी नवादा इंदापुर में हनुमान चालीसा का पाठ।
जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष राहुल वर्मा तथा पदाधिकारी व समस्त कार्यकर्ता गढ़ ने बड़े ही धूमधाम से किया हनुमान चालीसा का पाठ तथा खूब लगाए सनातन जय श्री राम के जयकारे तथा जयकारों के साथ में बरेली मोड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर पर पैदल यात्रा करी और किए खाटू नरेश के शुभ दर्शन
सनातन एकता के बारे में विचार विमर्श करते हुए जिला अध्यक्ष राहुल वर्मा जी ने सनातन के प्रति की विशेष चर्चा और हिंदुत्व की भावना को किया जागृत और कहा कि जाति धर्म का अंतर छोड़ो और हाथ मिलाओ भारत जोड़ो।
यह सब कहते हुए सभी पदाधिकारी ब कार्यकर्ताओं को बड़ा ही हर्ष हुआ और फिर से हुए प्रभु श्री राम व खाटू श्याम के जयकारे जिसमें मुख्य कार्यकर्ता मौके पर रहे उपस्थित जिला अध्यक्ष राहुल वर्मा जिला उपाध्यक्ष अमित दीक्षित जिला महासचिव अमरजीत एडवोकेट तहसील अध्यक्ष सोनू चौधरी सदर तहसील अध्यक्ष संजीव वर्मा तथा मानवीर तथा हिमांशु महेंद्र पाल प्रजापति राममिलन कार्यालय प्रभारी राज वर्मा राहुल वर्मा समाजसेवी अमित वर्मा समाजसेवी रजनीश वर्मा आलोक मिश्रा तहसील अध्यक्ष मदनापुर अर्जुन वर्मा सदस्य तथा अंकित वर्मा जिला मंत्री जी ने कार्यकर्ताओं के विषय में संकुचित और कुशलता के भाव भी प्रकट किये और सभी को एकत्रित की भाषा का समर्थन दिया तथा दैनिक हिंदी संकल्प के संपादक प्रशांत मिश्रा जी तथा दीपराम तथा अन्य कार्यकर्ता रहे उपस्थित सभी भाइयों को हार्दिक दिल से धन्यवाद दिया और सनातन को ऊंचाइयों तक ले जाने के भाव दर्श्ये
Leave a Reply