हजारीबाग जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आज भी दिखा कांग्रेस का वर्षों पुराना नियम,
हजारीबाग: प्रदेश कार्यालय से आए पर्यवेक्षक नरेश बर्मा जी को जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव की उपस्थिति में अपने अपने प्रखंड से बरही विधानसभा चुनाव के लिए पांच पांच उम्मीदवारों का नाम की सूची सौंपते बरही , चौपारण और पदमा के प्रखंड अध्यक्ष, आज भी कांग्रेस पार्टी में प्रखंड अध्यक्षों का मान सम्मान बरकरार रखा गया है पार्टी अपना उम्मीदवार आज भी प्रखंड के अध्यक्ष से विचार विमर्श कर हीं अपना उम्मीदवार तय करती है किसी भी विधानसभा में जबकि बरही विधानसभा में सीटिंग विधायक कांग्रेस पार्टी के (श्री उमाशंकर अकेला वर्तमान विधायक) ही है।