Advertisement

राजस्थान में पुरानी पेंशन को यथावत रखने तथा NPS /UPS के विरुद्ध प्रदर्शन-

सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा

अब्दुल सलाम रंगरेज

भीलवाड़ा

राजस्थान में पुरानी पेंशन को यथावत रखने तथा NPS /UPS के विरुद्ध प्रदर्शन-

जिला मुख्यालयों पर26 सितम्बर को निकालेंगे कर्मचारी आक्रोश मार्च-

भीलवाड़ा–राजस्थान में कांग्रेस के कार्य काल में ओल्ड पेंशन स्कीम पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लागू की थी। लेकिन राजस्थान में नई सरकार के गठन के बाद ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कर्मचारी आशंकित है।गत दिनों केंद्रीय कैबिनेट द्वारा पारित UPS पेंशन स्कीम से राजस्थान के कर्मचारी भी OPS को लेकर आशंकित हो गए है। सरकार से इसे लेकर स्पष्ट नीति /स्टेंड लेने की मांग कर रहे है। कर्मचारियों का मानना है कि UPS जैसी फंड पोषित योजना उनके भविष्य को आर्थिक और सामाजिक रूप से सुरक्षित नहीं कर पाएगी।

 

प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी सलीम डायर ने बताया कि 26 सितम्बर को राज्य के सभी जिला कलेक्ट्रेट पर राजस्थान में पुरानी पेंशन को यथावत रखने तथा पेंशन के मुद्दे पर वर्तमान सरकार द्वारा स्पष्ट वक्तव्य जारी करवाने हेतु पेंशन आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। जिला कलेक्टर के मार्फत माननीय सीएम सहाब को OPS यथावत रखने की मांग का ज्ञापन दिया जाएगा। साथ ही देश के संपूर्ण कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू करने बाबत माननीय प्रधानमंत्री महोदय को भी ज्ञापन दिया जाएगा।

एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष कोजाराम सियाग ने बयान जारी कर बताया कि वर्तमान में UPS जैसी महंगी योजना से राज्य पर आर्थिक बोझ आएगा क्योंकि UPS में एनपीएस के 5.5 लाख कर्मचारियों के वेतन का 28.5% प्रति माह इस योजना में देना पड़ेगा जिससे प्रतिवर्ष हजारों करोड़ के बजट का प्रावधान करना पड़ेगा। जबकि आने वाले 10-12 साल तक बहुत कम कर्मचारी रिटायर होगें और उन्हे OPS देनें में कोई विशेष आर्थिक भार नहीं आएगा। इसलिए सरकार तथा कर्मचारी दोनो के हित में OPS को यथावत रखा जाए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!