जयपुर ग्रामीण / गोनेर
ब्योरो – रमाकांतभारदूाज
शिवदासपुरा थाना क्षैत्र के ग्राम पंचायत स्थित गोनेर मे जगन्नाथ सरोवर मे एक युवक का शव मिलने से आसपास सनसनी फैल गई ।
स्थानिय लोगो ने बताया कि
नगन्नाथ सरोवर की पाल पर स्थित मंदिर जाते समय सरोवर मे एक शव दिखाई दिया, जिस की सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने बताया कि जयपुर से एसडी आरएफ टीम को बुलवाकर शव को बाहर निकाला गया। मृतक की उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच है। उसके पास मोबाइल मिला था जिसमे पानी भर जाने से जानकारी नही मिल सकी । शव को निजि अस्पताल मे रखवाया गया है