संवाददाता: करनेश सिंह पुरवा उन्नाव
अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट में तीन लोगों पर दर्ज हुई रिपोर्ट
पुरवा उन्नाव! पीड़ित अधिवक्ता द्वारा पुरवा कोतवाली में दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वह कचहरी से घर वापस जा रहा था, की बैगाव ठेके पर पहले से बैठे शराब पी रहे, बाप बेटे रिंकू कश्यप व राजू कश्यप,से अधिवक्ता द्वारा कहा गया कि शराब पीने के लिए तुम्हारे पास पैसे हैं,और जो मेरे छै हजार रूपए उधार लिए थे, वह रुपए तुम्हारे पास देने के लिए नहीं है, जिस पर रिंकू वा राजू ने एकजुट होकर अधिवक्ता पर हमला बोल दिया, तथा गालियां देते हुए मारने पीटने लगे, अधिवक्ता किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा,की उसी समय आशीष कश्यप पुत्र कल्लू ने अधिवक्ता को फोन कर जाबेजा गालियां देते हुए जान से मार डालने की धमकी दे डाली,
पीड़ित अधिवक्ता पंकज चौरसिया के शिकायती पत्र के आधार पर पुरवा कोतवाली पुलिस ने मारपीट, गाली गलौज,वा जान से मार डालने की धमकी देने के संबंध में तीनों आरोपियों रिंकू, राजू, व आशीष, के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है, वहीं पुरवा कोतवाल ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी!