पत्रकार मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024
नारनौल तथा महेंद्रगढ़ विस क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियों को दिया प्रशिक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण
महेन्द्रगढ़ नारनौल जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण के दूसरे दिन आज नारनौल तथा महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया।
जिला नगर आयुक्त महावीर प्रसाद ने राजकीय महाविद्यालय नारनौल के सभागार में नारनौल की पोलिंग पार्टियों को तथा महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को राजकीय कालेज महेंद्रगढ़ में महेंद्रगढ़ के आरओ एवं एसडीएम संजीव कुमार ने प्रशिक्षण दिया।
इस मौके पर पोलिंग पार्टियों को चुनावी प्रक्रिया के बारे में बारीकी से समझाया तथा उन्हें ईवीएम की हैंड ऑन ट्रेनिंग भी दी गई। उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां हैंडबुक का अच्छी तरह से अध्यन करें।
बॉक्स:
इन केंद्रों से सामान लेकर रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की चुनावी पार्टियां राजकीय कॉलेज महेंद्रगढ़ से ईवीएम मशीन व चुनावी सामग्री प्राप्त करने के बाद रवाना होंगी तथा चुनाव के बाद पीआर सेंटर नारनौल में वापसी पर सामान जमा कराएंगी। नारनौल विधानसभा क्षेत्र की चुनावी पार्टियां राजकीय कालेज सभागार से ईवीएम मशीन व चुनावी सामग्री प्राप्त करेंगी और चुनाव के बाद वहीं सामान जमा कराएंगी।
नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनावी पार्टियां नारनौल महिला आईटीआई सिलाई सेंटर से ईवीएम मशीन व चुनावी सामग्री प्राप्त करेंगी और चुनाव के बाद वहीं सामान जमा कराएंगी। इसी प्रकार अटेली विधानसभा क्षेत्र की चुनावी पार्टियां नारनौल क्लब हाल से ईवीएम मशीन व चुनावी सामग्री प्राप्त करेंगी और चुनाव के बाद वहीं सामान जमा कराएंगी।
बॉक्स:
जिले में 772 पोलिंग स्टेशन होंगे
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि महेंद्रगढ़ जिले में कुल 772 पोलिंग स्टेशन हैं। इसमें 108 शहरी पोलिंग स्टेशन व 664 ग्रामीण पोलिंग स्टेशन हैं। अटेली विधानसभा में कुल 215 पोलिंग स्टेशन है। इसमें 14 शहरी व 201 ग्रामीण क्षेत्र में पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ में कुल 220 पोलिंग स्टेशन हैं। इसमें 19 शहरी व 201 ग्रामीण पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। नारनौल में कुल 155 पोलिंग स्टेशन हैं। इनमें शहरी 68 व ग्रामीण 87 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। नांगल चौधरी में कुल 182 पोलिंग स्टेशन हैं। इसमें 7 शहरी व 175 ग्रामीण पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।
फोटो-नारनौल विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण देते जिला नगर आयुक्त महावीर प्रसाद।
@DCMahendragarh @DiprHaryana
@ceoharyana @ECISVEEP @SpokespersonECI @vaishalisingh_
@SDMMahendragarh
@CEOMgarh
#म्हारावोटम्हारीशानहरियाणाकरेगामतदान
#ChunavKaParvPradeshkaGarv
#ChunavKaParv #DeshKaGarv #PradeshkaGarv #म्हारावोटम्हारीशान #हरियाणाकरेगामतदान #Elections2024 #ECI
#AssemblyElections2024 #Mahendragarh
#Haryana #VoterAwareness
#NoVoterToBeLeftBehind #SVEEPMAHENDRAGARH
#SaathChalenge #FirstTimeVoters
#ECI #Ready2Vote #cVIGILApp
#YourVoteYourVoice #ElectoralAssistance #vote #awareness #SVEEP #DCMahendragarh #DiprHaryana
#ceoharyana #ECISVEEP #SpokespersonECI #Campaign
#महेंद्रगढ़करेगामतदान