सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ कस्बे के सरदारशहर रोड़ तोलियासर के पास अनंत चतुर्दशी के दिन हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला राखी व युवती खुशी की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में इनके साथ पैदल यात्रा कर रही माया को गम्भीर चोटें आई थीं। इस दुर्घटना के बाद परिजनों पर मानो मुसीबतों का पहाड़ टूट गया था। एक ही परिवार में दो सदस्यों को खोने के बाद हाल बेहाल परिजन अब न्याय के लिए पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं। सड़क हादसे मैं अपनों को खोने के बाद अब परिजनों को न्याय की आस राज से है। मृतक महिला के परिजनों में राधेश्याम सारस्वत ने बताया कि सड़क हादसा होने के बाद चार पांच दिन बीत गए हैं। इन चार पांच दिनों में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हादसा होने के बाद न्याय की गुहार पुलिस थाने से लेकर राज तंत्र तक लगाई थी। आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम भी लगा दिया था। करीब सवा घण्टा जाम रहने से आमजन व यातायात व्यवस्था बिगड़ते देख मोके पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने समझाइश कर खुलवाया वहां मौजूद लोगों के बीच पुलिस ने तुरंत गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था। उस दिन के बाद आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। दुर्घटना में मृतका राखी के छः साल की दो जुड़वा बेटियां है। जो अपनी मां के इंतजार में रह गई। अब इन बेटियों को न्याय का इंतजार है। इस हादसे में न्याय की गुहार
सोशल मीडिया पर चला कैपेन
श्रीडूंगरगढ़ की जनता भी लगा रही है। शनिवार को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मृतक महिलाओं को न्याय दिलवाने के लिए लोगों ने अपने वाट्सप स्टेट्स में मृतक महिला व युवती की फोटो लगाई। इसके अलावा फेसबुक पर लोगों ने मृतका के फोटो लगाकर पुलिस व सरकार से न्याय की मांग की
विधायक ने एसपी से की मुलाकात, टीम घटित करने की मांग :
सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में विधायक ताराचंद सारस्वत ने शनिवार को बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम से मुलाकात कर इस हादसे में एक अलग पुलिस टीम घटित कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। विधायक सारस्वत ने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ व बीकानेर पुलिस अधीक्षक के लगातार संपर्क में हूं। पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्या कहती है पुलिस
सड़क दुर्घटना के इस मामले की पूरी जांच पुलिस कर रही है। मुख्य आरोपी तक पहुंचने के प्रयास लगातार किए जा रहें है। कुछ लोगों को राउंडअप भी किया जा रहा है। जल्द आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेंगी।
– इंद्रकुमार थानाधिकारी, श्रीडूंगरगढ़
विप्र सेना के सदस्य मिले थानाधिकारी से,जताया रोष दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
अनंतचतुर्दशी के दिन 17 सितम्बर को तोलियासर से पहले हुई सड़क दुर्घटना में एक भी आरोपी के गिरफ्तार नहीं होने के विरुद्ध ब्राह्मण समाज का वृहत संगठन विप्र सेना ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना पहुंचकर थानाधिकारी इन्द्रकुमार को ज्ञापन दिया। विदित रहे कि इस भयंकर दुर्घटना में एक महिला और युवती की मृत्यु हो गयी थी और एक अन्य महिला घायल हो गयी थी। विप्र सेना के बीकानेर प्रभारी पवन सारस्वत ने बताया कि उक्त प्रकरण में पुलिस प्रशासन द्वारा दुर्घटना के इतने दिनों बाद भी आज तक घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारियां नहीं होने पर सोशल मीडिया पर दोनों मृतकाओ की फोटो लगाकर आमजन विरोध कर रहे है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। आमजन एवं समाज पुलिस प्रशासन के अगर शीघ्र ही गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी जुगलकिशोर सारस्वत ने भी थानाधिकारी से मिलकर वास्तविक स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात कही। इस दौरान भाजपा नेता शिवप्रसाद तावणियाँ,विप्र सेना श्रीडूंगरगढ़ अध्यक्ष विनीत तावणियाँ,भेरूरतन जस्सू यज्ञदत्त ओझा,गजानंद सारस्वत,आनन्द जोशी,रामनिवास सारस्वत,विकास गौड़,भरत गौड़,मुरलीधर सारस्वत,भगवती प्रसाद ओझा,प्रेम सारस्वत,सुनील सारस्वत,उत्तमचंद सारस्वत, कमल सहित अनेक विप्र गण मौजूद रहे।