• प्रदेश और लखनऊ की खास खबरें
➡लखनऊ- हलवासिया पुलिस चौकी के सामने सड़क धंसी, महात्मा गांधी मार्ग पर एक मीटर धंसी सड़क,मुख्य अभियंता मध्य क्षेत्र विजय कन्नौजिया ने बताया ,स्थल पर बैरिकेड करते हुए नगर निगम को बुलाया गया,लोक निर्माण विभाग के संज्ञान में आने पर बैरिकेडिंग ,नगर निगम द्वारा खुदाई किये जाने पर सड़क में धंसाव ,सड़क के किनारे बनी नाली से जल रिसाव के कारण धंसाव,नगर निगम जल रिसाव स्थान की मरम्मत कर रहा है , हजरतगंज हलवासिया पुलिस चौकी के पास का मामला
➡लखनऊ- सचिवालय में बायोमेट्रिक अटेंडेंस को लेकर रार, प्रशासन व कर्मचारी संगठनों में रार बढ़ती जा रही, बायोमेट्रिक हाजिरी न लगाने पर वेतन काटने के आदेश हैं, सचिवालय प्रशासन ने वेतन काटने के आदेश दिये हैं, विरोध में कर्मचारी संगठनों ने आंदोलन का किया ऐलान, कर्मचारी संगठनों ने 23 सितंबर से आंदोलन का ऐलान किया , सभी के लिए समान हाजिरी व्यवस्था लागू करने की मांग
➡लखनऊ- तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को मारी टक्कर,पुलिस ने दौड़ लगाते हुए मुफ्तीगंज के पास पकड़ा ,भीड़ ने कार चालक को बुरी तरह पीटा, कार तोड़ी ,पुलिस कार चालक को भीड़ से छुड़ाकर लाई चौकी,हादसे में कई लोग हुए हैं बुरी तरह जख्मी , राजधानी के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ- फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर नौकरी दिलाने का मामला, नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी अनुज पंकज यादव को किया गिरफ्तार ,आरोपी मुकदमे में था वांछित और चल रहा था फरार , हजरतगंज पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.
➡लखनऊ- मोबाइल,पर्स छीनकर भागा व्यक्ति गिरफ्तार, चारबाग़ मेट्रो स्टेशन से मोबाइल,पर्स छीना था,सीसीटीवी की मदद से किया गया गिरफ्तार ,CCTV से ट्रेस कर मेट्रो प्रशासन ने पुलिस को बताया,अमौसी मेट्रो स्टेशन से बदमाश को पुलिस ने दबोचा , निगरानी में लगे सीसीटीवी की मदद से दबोचा गया
➡लखनऊ- शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ ने ज्ञापन सौंपा, नगर निगम लखनऊ पर नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया,चिकनगुनिया, डेंगू जैसी महामारी बीमारियां पैर फैला रही , बचाव के लिए शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ ने दिया ज्ञापन.
➡लखनऊ- सरकारी दफ्तरों में लगेंगे बिजली के स्मार्ट मीटर, उपभोक्ताओं का भरोसा जीतने के लिए लगाएगा मीटर, सरकारी दफ्तरों के बाद उपभोक्ताओं के घरों में लगेंगे मीटर, 10 लाख उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य, 25 हज़ार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके.
➡लखनऊ- ममता त्रिपाठी और अभिषेक उपाध्याय के ख़िलाफ़ FIR, जातिगत वैमनस्य व हिंसा भड़काने का आरोप,हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज , पंकज कुमार ने कराई एफआईआर दर्ज
➡गोरखपुर- गोरखपुर दौरे पर है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आज दौरे के तीसरे दिन करेंगे पूजा अर्चना और गौ सेवा, सुबह 10 बजे के बाद श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित,मंदिर में चल रहा है साप्ताहिक पुण्यतिथि कार्यक्रम ,महंत अवैद्यनाथ जी की 10वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम ,3 बजे के करीब CM जाएंगे गोरखपुर विश्वविद्यालय , विवि के बीटेक, ITM के बीटेक छात्रों को देंगे प्रमाण पत्र, विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में आयोजित है कार्यक्रम.
➡ग्रेटर नोएडा– नोएडा एक्सटेंशन में लाखों लोग जाम से परेशान, हर रोज़ सुबह, शाम कई कई किलोमीटर तक लगता है जाम, प्राधिकरण ने शहर बसाया, नहीं किए ट्रैफ़िक के कोई इंतज़ाम, घंटों पहले घर, ऑफिस पहुंचने के लिये लोग निकलने को मजबूर, नोएडा से एक्सटेंशन जाने वाले रास्ते पर रहता है भीषण जाम.
➡कानपुर- बाइक सवार बदमाश व्यापारी से बैग लूटकर हुआ फरार, व्यापारी के अनुसार बैग में रखे थे 3.5 लाख रुपए ,कलक्टरगंज से किदवई नगर H-2 ब्लॉक स्थित घर जा रहा था ,डीसीपी साउथ,ACP बाबूपुरवा समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा ,पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल आरोपियों की तलाश में जुटी, बाबूपुरवा थानाक्षेत्र के टाटमिल नया पुल की घटना
➡कन्नौज- जंगली जानवर के हमले से ग्रामीणों में दहशत, लाठी डंडा लेकर ग्रामीण गांव में लगा रहे पहरा, अब तक हमले से कई लोग हो चुके हैं घायल,दो दर्जन से अधिक मवेशियों पर भी हो चुका है हमला, ग्रामीणों की माने तो गांव में घूम रहा है भेड़िया,वन विभाग के अधिकारियों ने शुरू किया सर्च अभियान , ठठिया थाना क्षेत्र के ताहरपुर, चिघरवापुर गांव का मामला
➡बहराइच – इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद हंगामा,हंगामे के बाद मेडिकल कॉलेज से बॉडी लेकर भागे परिजन ,दरगाह के नूरुद्दीनचक निवासी थी 20 वर्षीय विवाहिता रेखा,मरीज की सांस फूल रही थी- डा शिवम मिश्रा ,5 दिन पूर्व हुई थी मरीज महिला की डिलीवरी- डॉक्टर ,परिजन जबरिया बॉडी उठा ले गए- डा शिवम मिश्रा , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रगाह थाने की पुलिस ने मामले की शुरू की जांच.
➡मुजफ्फरनगर – SSP मुजफ्फरनगर का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, पुलिस और तेल चोर गैंग के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में 1 घायल और 3 कॉम्बिंग में अरेस्ट, मुठभेड़ में तेल चोर गैंग के 4 सदस्य अरेस्ट, हाईवे पर वाहनों से तेल निकालता था गैंग, ट्रक, तमंचा और चोरी के उपकरण मिले, तेल चोर गैंग पर लूट-चोरी के 10 केस दर्ज, मंसूरपुर की राखी पब्लिक चौकी पर हुई मुठभेड़.
➡हापुड़ – पुलिस ने मुनिराज हत्याकांड में बहू को दबोचा,मृतक के बेटे, बहू ने बेरहमी से पीटकर उतारा था मौत के घाट ,शरीर की 5-5 पसलियां टूटने से हुई थी मुनिराज की मौत ,प्रॉपर्टी विवाद में बेटे और बहू ने दिया था घटना को अंजाम,पुलिस ने बहू प्रिया त्यागी को अरेस्ट किया,बेटे कपिल की तलाश जारी , पिलखुवा कोतवाली के गांव कंदोला में हुई थी हत्या की वारदात
➡कन्नौज – आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, भीषण सड़क हादसे में 38 यात्री घायल, 80 यात्री बस में सवार थे, घायल मेडिकल कॉलेज में भर्ती, गोंडा से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी बस, यात्री बोले शराब के नशे में था बस चालक, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पचोर के 185 कट पर हुआ हादसा
➡गाजियाबाद- चेन लूटने वाले शातिरों से पुलिस की मुठभेड़ , शातिर लुटेरे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार,1 लुटेरे के पैर में लगी गोली, हुआ घायल ,लंबे अरसे से दिल्ली-एनसीआर में कर रहे थे चेन, मोबाइल लूट ,लुटेरे ज्यादातर महिलाओं को बनाते थे अपना शिकार , ग़ाज़ियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में हुई मठभेड़
➡मेरठ – नाबालिग छात्रा ने अश्लील वीडियो वायरल होने पर किया सुसाइ़ड, इंस्टाग्राम पर छात्रा के अश्लील वीडियो को प्रेमी ने किया वायरल, 11वीं की छात्रा ने वीडियो वायरल होने पर फांसी लगाई, मौत,पहले प्यार जताकर वीडियो मंगाये, फिर छात्रा को ब्लैकमेल किया ,वीडियो वायरल होने पर छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा, लगाई फांसी ,लोहियानगर में नेशनल हाइवे स्थित एक गांव में दर्दनाक घटना
➡मेरठ- देर रात पुलिस और गौकशो की हुई मुठभेड़, दो गौकशों के पैर में लगी गोली, घायल,अंधेरे का फायदा उठा दो गौकश मौके से फरार ,पुलिस के पहुंचने पर की थी टीम पर फायरिंग,एक मवेशी ,गौकशी के उपकरण बरामद हुए , सर्विलांस टीम दौराला पुलिस की हुई गौकशों से मुठभेड़
➡फतेहपुर- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, 3 साल तक आरोपी करता रहा दुष्कर्म, गर्भवती होने पर करा दिया गर्भपात,पीड़िता ने आरोपी, भाई समेत 4 परिवारजनों पर कराया केस दर्ज ,पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी , सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला