(रावेंद्र केसरवानी,रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) खो-खो प्रतियोगिता में छीतुपुर के खिलाड़ी रहे विजेता
( प्रयागराज ) शनिवार को सुभाष चंद्र इण्टर कॉलेज छीतुपुर कौंधियारा में तहसील स्तरीय खोखो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वोदय शिक्षा सदन इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सूर्यकांत निराला सहित डॉ संतोष सिंह, डॉ ओम प्रकाश मिश्र एवं प्रदीप कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं मैदान में फीता काटकर किया।
बालक सीनियर ,जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग खोखो प्रतियोगिता में 4-4 टीमों ने प्रतिभाग किया। सीनियर बालक वर्ग में छीतुपुर विजेता एवं घटवा उपविजेता रही। जूनियर वर्ग में छीतुपुर विजेता एवं अकोढ़ा की टीम उपविजेता रही। इसी तरह सब जूनियर वर्ग में छीतुपुर विजेता एवं करछना की टीम उपविजेता रही।
प्रतियोगिता संभाग करछना खेल सचिव बुलंद प्रताप राय के दिशा निर्देशन में संपन्न हुई। प्रतियोगिता के दौरान शिक्षक सुरेश सिंह, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय,अजय सिंह यादव, बृजेश कुमार सिंह,अनिल कुमार,रमेश कुमार, बृजेश कुमार राकेश सहित अन्य विद्यालयों के खेल शिक्षक मौजूद रहे।