डीएम एसपी सोनभद्र ने संपूर्ण समाधान दिवस के बाद शिवद्वार मन्दिर पर किया दर्शन
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
जनपद सोनभद्र में स्थित घोरावल तहसील में सितम्बर महीने के तीसरे शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुए आयोजन में जिलाधिकारी बीएन सिंह पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा सोनभद्र के अध्यक्षता में संपन्न हुआ तहसील दिवस संपन्न होने के तुरंत बाद डीएम और एसपी सोनभद्र कि काफिला घोरावल बाजार से होते हुए शिवद्वार मंदिर पर निकल पड़ा जैसे ही डीएम काफिला मंदिर प्रांगण में पहुंचा मंदिर के आस पास के दुकानदारों में सनसनी हो उठी डीएम और एसपी दोनो का स्वागत शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति के लोगो द्वारा किया गया जिसके बाद गोसाई द्वारा भगवान उमा महेश्वर के दिव्य स्वरूप का दर्शन कराया गया समाजसेवी सूर्यकांत दुबे द्वारा शिवद्वार मंदिर में पधारे हुए सभी अधिकारीगण का अभिवादन किया गया और जनपद सोनभद्र में डीएम बीएन सिंह और एसपी अशोक मीणा के नवागत न्युक्ति के लिए बधाई देते हुए मंगलकामना भी किए अधिकारीगण द्वारा 20 मिनट तक दर्शन पूजन करने के पश्चात के मंदिर प्रांगण में भ्रमण करते हुए सभी प्रतिमाओं का दर्शन पूजन किए प्रसाद ग्रहण कर चाय आदि पीकर घोरावल बाजार कि पर प्रस्थान किए मंदिर प्रांगण में एसडीएम घोरावल राजेश कुमार,तहसीलदार , सीओ राहुल पांडेय, एसओ कमलेश पाल,समाजसेवी सूर्यकांत,शिवशंकर,गुलाब,दीपक,मंदिर समिति शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों,समेत अन्य लोग उपस्थित रहे