न्यूज रिपोर्टर विकाश बाबू शाक्य
जनपद फर्रूखाबाद
फर्रुखाबाद के नवाबगंज में प्रधानाध्यापक पर MDM बेचने का आरोप सभासद कुलदीप राजपूत ने कार्यवाही करने की मांग की
सत्यार्थ न्यूज फर्रूखाबाद-: फर्रुखाबाद के नवाबगंज नगर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय नगला हीरासिंह सिंह में प्रधानाध्यापक पर MDM बेचने का मामला सामने आया है। प्रधानाध्यापिका प्रीती सिंह पर आरोप है कि MDM में जो राशन आता है उसकी कालाबाजारी की है। जिसकी जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी को हुई तो उन्होंने मौके पर जाकर मामले की जांच शुरू की।
प्रधानाध्यापिका प्रीती सिंह ने कोटेदार पुष्पा देवी की दुकान से बच्चों के लिए 1.82 कुंतल गेहूं और 3.80 कुंतल चावल लेने गईं थीं । राशन की दुकान के पास के पास एक महिला को दो पैकेट गेहूं 2100 में बेंच दिए शेष राशन को विद्यालय लेकर चलीं आईं। लोगों ने यह प्रकरण देखा और समझा तो शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज को दी।
खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राना ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही रहते हुुए कोटेदार और राशन खरीदने बाली महिला से पूंछताछ की। महिला ने स्वीकार किया कि उसने 2100 रूपये में दो पैकेट गेंहू खरीदे।खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय परिसर में जाकर स्टाक की जांच की मौके पर 7 पैकेट चावल और चार पैकेट गेंहू मिले। मामले को गम्भीरता में लेते हुए प्रधानाध्यापिका और अन्य अध्यापकों से पूंछतांछ की ।