मथुरा : कस्बा छाता में दिनदहाड़े नशीला पिए पिलाकर एक बालिका का किया अपहरण और दुराचार।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
लोकेशन छाता मथुरा पत्रकार अरविंद उपाध्याय
• कस्बा छाता में दिनदहाड़े नशीला पिए पिलाकर एक बालिका का किया अपहरण और दुराचार।
मथुरा : कस्बा छाता में दिनदहाड़े एक बालिका को पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया उसका अपहरण किया तथा गैंगरेप किया घटना दिन के 12:00 बजे की है वह लड़की अपने घर से दुकान से कोई सामान लेने गई थी सामने नीरज नाम की एक लड़के की दुकान है।
उसने उसे पीने को पानी दिया उसमें कुछ मिला हुआ था लड़की ने जैसे ही पानी पिया वह लड़की बेहोश हो गई तथा वह उसे किसी एकांत स्थान पर उठा ले गए वहां पर तीन-चार लड़कों ने उसके साथ में दुराचार किया शाम के समय लड़की घायल अवस्था में अपने घर आई तो उसके पेट में दर्द हो रहा था लड़की की मां उसको लेकर अस्पताल गई तब अस्पताल में बताया कि इसके साथ में गैंगरेप हुआ है मथुरा के पुलिस अधीक्षक ने बताया यह घटना हमारे संज्ञान में आई है तथा इसके ऊपर कार्यवाही की जा रही है।