सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
भीलवाड़ा कांग्रेस का धरना एवं विरोध प्रदर्शन 20 सितंबर को
राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा द्वारा की जा रही अनर्गल टिप्पणियों का मामला-
भीलवाड़ा–
लोकसभा में नेता विपक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराहुल गांधी के खिलाफ भाजपाई नेताओं द्वारा की जा रही अनर्गल टिप्पणियों और इनके खिलाफ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के द्वारा प्रधानमन्त्री मोदी को पत्र लिखने के बाद भी मोदी जी द्वारा इस पर चुप्पी साधे जाने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के निर्देशानुसार दिनांक:20 सितम्बर 2024 शुक्रवार को प्रातः 11-15 बजे सूचना केन्द्र पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में विशाल धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा।
धरने में समस्त वरिष्ठ कांग्रेसजन , प्रदेश कमेटी सदस्य , जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी – पूर्व पदाधिकारी , विधायक – पूर्व विधायक -विधायक प्रत्याशी , अग्रिम संगठनों के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी , पंचायतीराज एवं स्थानीय निकायों के निर्वाचित सदस्य -प्रत्याशी सहित सभी कांग्रेसजन एवं युवा साथी सम्मिलित होंगे। जिलाध्यक्ष द्वारा ब्लॉक एवं मण्डल मुख्यालयों पर भी धरना -प्रदर्शन करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये है। इस समय सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।