Advertisement

कड़ी की कोठी चौराहे पर विशाल भंडारे के साथ किया भागवत कथा का समापन : समापन पर 50 मण आटा और 40मण चीनी से बनाई प्रसादी:

दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खास खबर

कड़ी की कोठी चौराहे पर विशाल भंडारे के साथ किया भागवत कथा का समापन :
समापन पर 50 मण आटा और 40मण चीनी से बनाई प्रसादी:

हिन्दू धर्म की रक्षा करना हमारा कर्तव्य: डॉ.किरोड़ी

विधानसभा क्षेत्र सिकराय की ग्राम पंचायत घूमणा के कड़ी की कोठी चौराहे पर व्यापार मंडल के तत्वाधान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि  हम लोग सनातनी हिंदू हैं और धर्म की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।उन्होंने गंगापुर सिटी से विधायक रामकेश मीणा के हिंदू नही होने के बयान पर तर्क देते हुए कहा कि लोग हिन्दू धर्म का अपमान कर रहे हैं।अगर वो हिंदू नही तो सोए हुए देवो में शादी करके दिखाए तो उसके एक भी नहीं आएगा ।उन्होंने कहा कि भागवत कथा में प्रवचन सुनकर जो लाभ प्राप्त किया हैं उस ज्ञान का उपयोग अपने घर,गांव,समाज को सुधारने में करे।उन्होंने बढ़ते मोबाईल और नशीले पदार्थो के सेवन पर भी अंकुश लगाने की बात कही ।


मंत्री पद से इस्तीफा दे रखा है: विधायक किरोड़ी लाल ने कहा कि उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे रखा है और सरकारी गाड़ी सहित अन्य सुविधाओं का लाभ भी नही ले रहे हैं।
लोगों ने मेरी बात हमेशा मानी लेकिन इस बार नही रखी: उन्होनें लोगों से कहा मेरे कहने पर आप सबने ने मेरी हमेशा बात को रखी थी लेकिन इस बार नही मानी और लोगो के आरक्षण हटाने के भ्रम जाल फंस गए और मौके पर गड़बड़ कर दी। फिर भी मैं आप लोगों के हमेशा तैयार हूं। उन्होनें ग्रामीणों की मांग कर कड़ीकोठी चौराहे पर पुस्तकालय खोलने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल और महुआ विधायक राजेन्द्र मीना का 51 किलो फूल माला पहनाकर स्वागत किया। विधायकों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।कार्यक्रम का समापन विशाल भंडारे और
हरिकीर्तन दंगल का हुआ आयोजन:
कार्यक्रम में हरिकीर्तन दंगल में से टहटड़ा रैनी अलवर, सिमला दौसा, सलारपुर गंगापुर, प्रेमपुरा राजगढ़ की गायक पार्टियों के कलाकारों ने पौराणिक कथाओं पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर खूब लुभाया। वही भंडारे में 50 मन आटा और 40 मन चीनी से प्रसादी तैयारी की गई।श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की ।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष नाथू लाल मीना, उपाध्यक्ष रामप्रसाद मीना, पूर्व सरपंच बाबू लाल मीना, सरपंच संघ अध्यक्ष विपिन मीना,कमलेश शर्मा, केशराम मीना,सियाराम,हरकेश मीना, धारासिंह ठेकेदार सहित अन्य मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!