संतोष कुमार पाण्डेय
सत्यार्थ न्यूज़ अयोध्या
बारून चौकी चमनगंज सारी मोड के पास लगभग 2:30 बजे दिन खड़ी मैजिक हाफ डाला से जा टकराई
अयोध्या:अयोध्या के मिल्कीपुर थाना इनायत नगर अंतर्गत बारून चौकी चमनगंज सारी मोड के पास लगभग 2:30 बजे दिन खड़ी मैजिक हाफ डाला से जा टकराई मारुति कर अयोध्या से घर जा रहे थे विजय प्रकाश तिवारी और उनके साथ में पुत्र अर्थव तिवारी जिसमें विजय प्रकाश तिवारी को चोट आई जानकारी मिलने पर बारुन चौकी एस आई देवव्रत यदुवंशी वह का० भगवान दास ने मौके पर पहुंचकर विजय प्रकाश तिवारी को एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल अयोध्या भेजो जहां पर उनका इलाज चल रहा है जानकारी अनुसार हालत में सुधार है