ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश
भारी बारिश के बीच उपचुनाव में बढ़ चढ़कर किया गया मतदान

माचलपुर :- मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग पंचायत उपनिर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम दिनांक 07/08/2024 को जारी किया जा चुका था निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 11/09/2024 को मतदान करवाया गया , विकासखंड जीरापुर के ग्राम पंचायत ब्राह्मण गांव सरपंच पद हेतु उपचुनाव करवाया गया यहां विगत 3 महीने पूर्व सम्पतबाई दांगी का आकस्मिक निधन हो गया था, जिससे उपचुनाव करवाया गया, उपचुनाव में स्वर्गीय संपतबाई दांगी की पुत्रवधू जीवन पति राजेश कुमार दांगी और सुडी बाई दांगी पति संजय कुमार दांगी ने उपचुनाव में उम्मीदवार के रूप में हिस्सा लिया , ग्राम पंचायत ब्राह्मणगांव उपचुनाव में भारी बारिश के बीच ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । उपचुनाव की मतगणना 15/09/2024 को जीरापुर तहसील में की जायेगी ।।

















Leave a Reply