Advertisement

एक दर्जन शिक्षकों के पदस्थ होने के बावजूद प्राथमिक माध्यमिक एवं हाई स्कूल जमुहा में शिक्षा का स्तर मिला गुणवत्ताहीन

 रिपोर्टर -आशीष सिंह
जनपद- लहार
स्थान- भिंड

* एक दर्जन शिक्षकों के पदस्थ होने के बावजूद प्राथमिक माध्यमिक एवं हाई स्कूल जमुहा में शिक्षा का स्तर मिला गुणवत्ताहीन*

FLN किट ही प्राचार्य ने शिक्षकों को उपलब्ध नहीं कराई
एसडीएम विजय सिंह यादव लहार एवं नायब तहसीलदार जगन कुशवाहा लगातार शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार के लिए प्रयास कर रहे हैं उसी क्रम में दोनों अधिकारी जमुहा प्राथमिक माध्यमिक एवं हाई स्कूल पहुंचे कक्षा 1 से 5 तक के कुल दर्ज 122 बच्चों के विरुद्ध यहां मात्र 16 बच्चे उपस्थित मिले वही हाई स्कूल में कुल दर्ज 144 बच्चों के विरुद्ध में मात्र 39 बच्चे ही उपस्थित मिले.
प्राचार्य एवं शिक्षकों के बीच नहीं दिखाई दिया सामंजस्य
ग्रामीणों ने भी की प्राचार्य की शिकायत
प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर जब एसडीएम ने जानकारी ली तो प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों एवं प्रभारी प्राचार्य माखनलाल शाक्य के बीच यहां सामंजस्य का अभाव देखने को मिला शिक्षकों ने आरोप लगाए की प्रभारी प्राचार्य के द्वारा उन्हें ना हीं अभी तक FLN किट एवं ब्लैक बोर्ड उपलब्ध कराई गई है जिससे वह बच्चों को नहीं पढ़ा पा रहे हैं। जब नायब तहसीलदार कुशवाहा ने अलमीरा को खुलवाया तब वहां FLN किट एवं बच्चों को पढ़ाने के चार्ट पड़े मिले जिसमें प्रभारी प्राचार्य के द्वारा ताला लगा हुआ था तत्काल सामग्री शिक्षकों को उपलब्ध कराई गई। स्कूल में हैंडपंप भी खराब था जिसको सुधार करने के निर्देश तत्काल एसडीएम ने PHE विभाग को दिए एवं दो दिन में उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए ताकि बच्चों को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके


रसोईया का एक सिलेंडर, 1 साल से रख रखा था प्राचार्य ने, तो बहीं जिम करने की एक लाख की मशीन बिना उपयोग के ही हो गई खराब
प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर एसडीएम ने सांझा चूल्हा का खाना चेक किया खाना मीनू अनुसार था बच्चों से जानकारी ली बच्चों ने बताया कि प्रतिदिन बेहतर खाना मिलता है परंतु रसोईया ने प्राचार्य पर आरोप लगाए कि उन्हें जो दो सिलेंडर प्राप्त हुए थे उनमें से एक ही सिलेंडर का उपयोग कर पा रहे हैं दूसरा सिलेंडर प्राचार्य ने 1 साल से अपने पास रखा हुआ है मौके पर ही एसडीएम ने सिलेंडर रसोईया को देने के निर्देश दिए एवं दोनों ऑफिसों को खाली करा कर हाई स्कूल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए ताकि प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को बैठने के लिए पर्याप्त जगह हो सके।
वही एक लाख से अधिक कीमत की एक्सरसाइज मशीन स्कूल को दी गई थी जो प्राचार्य की उदासीनता के चलते ऐसे कक्ष में रख दी गई जिसका ताला कभी नहीं खुला एवं कक्ष की छत गिरने से मशीन पूर्णत नष्ट हो गई है जो प्राचार्य की घोर उदासीनता को दर्शाती है
प्राचार्य सहित दो शिक्षकों की तनख्वाह तीन लाख रुपये परंतु बच्चों का शैक्षणिक स्तर शून्य
नायब तहसीलदार श्री कुशवाहा ने दसवीं के बच्चों को पढ़ाई अंग्रेजी
प्रभारी प्राचार्य माखनलाल शाक्य के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा कलेक्टर को वही शिक्षिका माया देवी दोहरे एवं शिक्षक महेश गुप्ता का 07-07 दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!