रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
स्थान आमला
जिला बैतूल
नशेड़ी विद्युत कर्मचारी हुआ निलंबित
आगामी आदेश तक शाहपुर अटैच
आमला…मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी खेड़लीबाजार में पदस्थ विवादित बिजली कर्मचारी मिलेश सिन्हा को उपमहाप्रबंधक (उत्तर संभाग) बैतूल के द्वारा जारी आदेश से निलंबित कर दिया गया है। उक्त कर्मचारी द्वारा विगत दिनों ग्राम तरोड़ाबुजुर्ग के किसान के साथ गाली गलौज कर मारपीट की गई थी। पीड़ित किसान ने इस संबंध में बोरदेही थाने तथा बिजली विभाग के अधिकारियों को शिकायत की थी।समाचार पत्रों में भी इस संबंध में लगातार खबरें प्रकाशित हुई जिससे बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। किसान के साथ मारपीट के मामले पर वरिष्ठ अधिकारियों की नाराजगी के परिणाम स्वरूप उक्त कर्मचारी मिलेश को निलंबित कर मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी शाहपुर अटैच किया गया है।
बिजली विभाग के अधिकारी हितेश वशिष्ठ ने बताया कि कर्मचारी मिलेश सिन्हा द्वारा खेड़लीबाजार वितरण केंद्र में पदस्थ रहते हुए राजस्व वसूली कार्य में अनियमितता बरतना तथा उपभोक्ता किसानों के साथ अभद्र आचरण किया गया जिस कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा उनका वर्तमान मुख्यालय विद्युत वितरण केंद्र शाहपुर किया गया है। इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। उन्होंने आगे बताया कि किसी भी उपभोक्ता के साथ अभद्र आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कर्मचारियों को हिदायत दी जाती है कि वह सभी के साथ विनम्र व्यवहार रखें तथा किसी भी कठिन तथा विपरीत परिस्थिति में मामले की जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को जरूर दें।
उल्लेखनीय है कि कर्मचारी मिलेश सिन्हा द्वारा विगत दिनों ग्राम तरोड़ाबुजुर्ग के किसान उपभोक्ता के साथ मारपीट की गई थी। किसान के साथ हुई मारपीट जैसे संवेदनशील मामले को समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों की नाराज़गी तथा दृढ़ इच्छा शक्ति के चलते कर्मचारी का निलंबन किया गया।यह कार्रवाई समस्त कर्मचारियों के लिए संदेश है कि भविष्य में वे उपभोक्ताओं तथा किसानों के साथ दुर्व्यवहार न करें।