ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
मथुरा, मथुरा
सूरज शर्मा के द्वारा रोबोट का सुपर प्रदर्शन रहा
मथुरा, विश्व स्तरीय राष्ट्रीय मंडल लगभग सभी देशों के द्वारा हुए वर्ल्ड रोबोटिक्स कंपटीशन चैंपियनशिप में अपने इनोवेशन जूनियरशिप ह्यूमन रोबोट का प्रदर्शन सूरज शर्मा के द्वारा भारत का सबसे सुपर प्रदर्शन रहा जिनके द्वारा बनाए गए रुद्रा रोबोट के अच्छे कार्यों से भारत दुनिया का सबसे अग्रणी बेहतरीन व महान देश बनकर चारों दिशाओं में चमकेगा । इस रूद्र रोबोट की खूबियां अन्य तरह की है जैसे डॉक्टर के रूप में काम करता है, शिक्षक के रूप में काम करता है, घरेलू गार्ड के रूप में काम करेगा, गाड़ी में नींद आने के कारण एक्सीडेंट बचाने से काम करेगा, आंखों की रोशनी बनने का व ये अन्य अन्य क्षेत्रों में भी सीमा बल देश की सुरक्षा, शिक्षा टेक्नोलोजी कृषि घरेलू कार्यों से वा अन्य अन्य तरीकों से ये उपयोगी होकर रुद्रा रोबोट देश का सबसे बेहतरीन उपयोगी

रोबोटिक की दुनियां का सितारा बनकर हमारे देश को टेक्नोलोजी शिक्षा सुरक्षा युवाओं के आकर्षण का केन्द्र व सभी दिशाओं में भारत देश को दुनियां विश्व का सबसे सुपर प्रतिभाशाली भारत देश बनाने का काम करेगा । उत्तर प्रदेश मथुरा ब्रज के गांव सेंनवा में राजेश पहलवान प्रधान के सुपुत्र सूरज शर्मा ने अपनी बाल्यअवस्था 9 बर्ष का होते ही देश को कुछ नया देने की सोच के साथ ही रुद्रा रोबोट पर काम करना शुरू कर दिया और अब तक 14 साल का होने तक भारत का सबसे बेहतरीन रुद्रा रोबोट बना कर वर्ल्ड रोबोटिक्स कंपटीसन में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके भारतबर्ष का वर्ल्ड कप में हिस्सा बनकर अपने सपनों को साकार करने का प्रयास किया । सूरज शर्मा ने भारत माता के होनहार बच्चों में अपना नाम स्थापित किया और अपनी जनम भूमि और भारत माता को गौरवान्वित करने का काम किया । वन्दे मातरम् फ़ोन नम्बर 9634725371 है ।















Leave a Reply