सुसनेर मे मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का 2025 के लिए सदस्यता अभियान इस बार सिर्फ एक माह के लिए ही अर्थात एक अक्टूबर 2024 से आरंभ किया जाना है,जो पूरे एक माह चल कर 31 अक्टूबर 2024 को समाप्त होगा।
एक महीने चले इस सदस्यता अभियान में इस बार जिला अध्यक्षों, महासचिवों के अलावा जिलों में निवास कर रहे प्रदेश और संभागीय इकाईयों के कार्यकारिणी सदस्यों,पदाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी ।
1अक्टूबर को जिला मुख्यालयों तहसील और ब्लॉक मुख्यालयों में बैठकें आयोजित कर एक मुश्त सदस्यता की जाएगी ।सदस्यता अभियान में सभी प्रदेश पदाधिकारी अपनी भूमिका सुनिश्चित करें ।सभी प्रदेश पदाधिकारी स्वयं आगे आकर सदस्यता अभियान में सक्रियता दिखाएं । यह बहाना या कारण नहीं चलेगा कि किसी ने कहा नहीं या पूछा नहीं ।इसी जिम्मेवारी का परिचय संभागीय पदाधिकारियों को भी निबाहनी होगी। सदस्यता शुल्क पुरानी यानी 200₹ ही है ।सभी का एक साथ प्रयास होगा तो ही सदस्यता में 25 प्रतिशत की वृद्धि हो सकेगी ।जो हर हाल में होना चाहिए।
1 अक्तूबर को सभी जिला तहसील और ब्लॉक मुख्यालयों में विधिवत बैठकें आयोजित हों और इसी दिन अधिक से अधिक सदस्यता करें ।जो भी साथी इस संदेश को पढ़े वह इशारा अवश्य करे ताकि समझा जा सके कि आपने इसे पढ़ लिया है ।
Leave a Reply