सुपौल जिले के निर्मली में डीटीओ से परेशान होकर ट्रांसपोर्ट मालिकों ने शुक्रवार को बैठक कर अंदर लोडिंग चलाने का लिया निर्णय।
सुपौल से पंकज कुमार
सुपौल जिले के निर्मली में डीटीओ से परेशान होकर ट्रांसपोर्ट मालिकों ने शुक्रवार को बैठक कर अंदर लोडिंग चलाने का लिया निर्णय। बोला अब हम लोग बिना मतलब का डीटीओ को नहीं देंगे कोई पैसा। अगर जो ट्रांसपोर्ट ओवरलोडिंग में पकड़ा जाएगा तो हम ट्रांसपोर्ट मालिक पकड़ कर कार्रवाई हेतु थाना को देंगे एवं ट्रांसपोर्ट मालिक पर कार्रवाई की जाएगी। पिपरा प्रखंड क्षेत्र के निर्मली बाजार में ट्रांसपोर्ट ट्रक मालिक की बैठक हुई। बैठक में पिपरा समेत आसपास के दर्जनों ट्रांसपोर्ट मलिक उपस्थित हुए। बैठक में ट्रांसपोर्ट मलिक ने बताया कि डीटीओ सुपौल द्वारा ट्रांसपोर्ट गाड़ी को ओवरलोडिंग को लेकर सुपौल अररिया पूर्णिया में ट्रांसपोर्ट मालिकों से रिश्वत मांगा जाता है। नहीं देने पर चालान काटा जाता है। वहीं बाहर से जो ओवरलोडिंग ट्रांसपोर्ट आता है उसे चालान नहीं काटा जाता है।

उन्होंने आपसी सेटिंग गेटिंग का ट्रांसपोर्ट चलाने का आरोप लगाया गया है। आपसी सेटिंग गेटिंग से इस इलाके में ट्रांसपोर्ट ट्रक ओवरलोडिंग चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि डीटीओ द्वारा ₹12 हजार प्रति महीना मांग किया जा रहा है। जो देने में हम लोग सक्षम नहीं हैं पहले हम लोगों से15 सौ रुपए लिया जाता था। इस तरह के मनमानी से हम लोग परेशान हैं। हम सभी ट्रांसपोर्ट मालिक अब बिना अंडरलोडिंग ही चलाएंगे। उन्होंने बताया कि ओवरलोडिंग जब चलाते हैं तो कई तरह के आरोप लगाकर फाइन कर देते हैं। जैसे प्रदूषण, लाइट, ड्राइवर का ड्रेस, नंबर प्लेट, हॉर्न और ऐसी कई तरह के मामले हैं जिसको लेकर फाइन किया जाता है नहीं तो गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर दी जाती है। बैठक में प्रदीप कुमार, विनोद कुमार यादव, श्याम चंद्र सेठ, गणेश चौधरी, लक्ष्मण मंडल, राजेंद्र यादव, मंतोष यादव, अमरेंद्र मंडल, राजेश रंजन, श्यामल चंद्र, सहित दर्जनों ट्रांसपोर्ट मलिक उपस्थित थे। इस संबंध में पूछने पर डीटीओ सुपौल ने बताया कि ट्रांसपोर्ट मालिकों का अब रोड पर कोई मनमानी नहीं चलने दिया जा रहा है जिस कारण से यह लोग कुछ से कुछ अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। किसी तरह का कोई भी ओवरलोडिंग और कोई भी त्रुटियां नहीं बक्शी जाएगी। हर गाड़ी मालिक अपना अपना सभी कागजात के साथ अंदर लोडिंग लेकर ही रोड पर निकले ट्रांसपोर्ट मलिक पहले जो मनमर्जी किया सो कर लिया अब नहीं चलने वाला है।


















Leave a Reply