Advertisement

सोनभद्र -गणेश चतुर्थी महापर्व को लेकर हुआ बैठक

गणेश चतुर्थी महापर्व को लेकर हुआ बैठक

 

सोनभद्र /संतेश्वर सिंह

Mo ,9580757830

घोरावल तहसील में स्थित गावकुंडा गांव में होने वाले परंपरागत रूप से गणेश चतुर्थी पूजन के तैयारियों को लेकर 1/9/2023 दिन रविवार को गणेश चतुर्थी सेवा समिति द्वारा 4 /9/2024 को मूर्ति स्थापना एवं 8/9/2024 को विसर्जन के संबंध में पदाधिकारियों, सदस्यों, कार्यकर्ताओं पर क्षेत्रीय गणमान्य लोगों द्वारा बैठक किया गया समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार आदिवासी द्वारा बताया गया कि गणेश चतुर्थी पूजन के तैयारियों को लेकर हमारी टीम बिल्कुल आस्था के साथ कार्य में लगी हुई है हमलोग द्वारा क्षेत्रीय सहयोग से विगत कई वर्षों से गणेश चतुर्थी महापर्व पर पूजा पाठ ,भक्ति जागरण,झाकी आदि का आयोजन किया जाता हैं इस वर्ष समिति द्वारा प्रयास किया जा रहा हैं कि मुख्य अतिथि के रूप में कुछ वरिष्ठ अधिकारीगण,जनप्रतिनिधि,एवं गणमान्य लोगों को पत्रक भेजकर आमंत्रित किया जायेगा जिससे कार्यक्रम को एक विस्तार रूप भी मिलेगा और पूजापाठ के प्रति लोगो में दिव्यता,भव्यता भी बढ़ेगा निशु शर्मा द्वारा बताया गया की कार्यक्रम के आयोजन से क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि हुई है। दिलवर पटेल ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हम लोग अथक परिश्रम कर रहे हैं और आमजनमस से सहयोग मानसिक, शारीरिक ,आर्थिक सहयोग का भी अपेक्षा कर रहे हैं , दीपू विश्वकर्मा ने कहा कि गणेश जी प्रथम पुज्यमान देवता हैं जिनकी कृपा से हम समिति के सदस्यों को लेकर कार्यक्रम सफल बनाने का प्रार्थना करते हैं,दीपक विश्वकर्मा ने कहा कि हम लोग हर वर्ष समिति द्वारा कुछ अच्छा और भक्तिमय कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा हैं जिससे क्षेत्रीय लोगो द्वारा काफी प्रसंशा भी किया जा रहा हैं समाजसेवी विनीत तिवारी जी द्वारा हर वर्ष सामाजिक संगठनों शकुशल नेतृत्व में कार्यक्रम को अच्छा रूप दिया जा रहा हैं समाजसेवी अमित मिश्रा जी द्वारा परम्परागत रूप से होने वाले समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने से समंधित उचित दिशानिर्देश दिया और आयोजक द्वारा प्रत्येक वर्ष का कारवाही रजिस्टर को देख कर कुछ प्रसाद एवं बैठने के प्रबंध को लेकर प्रस्ताव भी किया गया उक्त बैठक में समिति के अध्यक्ष विनोद अरविंद,बब्बू,सूरज,दीपू,दीपक,दिलवर,निशु,लवकुश,सुनील,गुलाब,मनीष समिति के लोग आदि क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!