Advertisement

घरों को उजड़ने से बचाया – बाबूलाल कटारा जरीला

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

27 अगस्त 2024

घरों को उजड़ने से बचाया – बाबूलाल कटारा जरीला

पंडित बाबूलाल कटारा जिला अध्यक्ष परसुराम सेना संघ जरीला रुदावल भरतपुर एवं शंभू पाराशर सुरेंद्र पराशर एवं लोकेश कटारा जरीला किरावली आगरा पहुंचे जहां पर सालों से आपसी मनमुटाव के कारण एक ब्राह्मण का घर उजड़ने की स्थिति पर जा रहा था तुरंत ही हमको पता लगा और तत्परता दिखाते हुए इस ब्राह्मण के मैटर में संज्ञान लिया और हरिओम शर्मा 1 साल से काफी परेशान था और उसकी पत्नी तलाक पर खड़ी हुई थी तो ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित बाबूलाल कटारा को अवगत कराया गया इसमें तत्परता दिखाते हुए अपनी टीम के साथ ब्रह्मवाद से किरावली के लिए प्रस्थान किया गया वहां जाकर बड़ी मकसद के बाद दोनों घरों का आपस में समाज के सहयोग से राजीनामा के आधार पर दोनों पार्टियों को एक करते हुए हरिओम शर्मा की पत्नी श्रुति शर्मा पुनः ससुराल के लिए रीति रिवाज के आधार पर हमारी टीम के साथ विदा की गई इसलिए सभी ब्राह्मण भाइयों से निवेदन करता हूं की बहु बेटियों को संभाल कर रखें ।

समझाकर रखें क्योंकि ब्राह्मण समाज के सामने यह एक बड़ी चुनौती है आज दो घरों को उजड़ने से बचाया गया । यह आप लोगों का आशीर्वाद है और हम पर बना रहेगा एक दूसरे को सहयोग करें । एक रहे और एकता में रहे जय भगवान परशुराम परशुराम सेना सभी दुख सुख में समाज के साथ रहती है और रहेगी परशुराम सेना से जुड़े और परशुराम सेना संघर्षशील एवं हर ब्राह्मण व्यक्ति के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी लेकिन अपने बच्चों के लिए अच्छे संस्कार दें और संस्कार में रहे । ब्राह्मण समाज हमेशा आपके दुख सुख में खड़ी है और खड़ी रहेगी हमारे परशुराम सेना राष्ट्रीय प्रभारी सुनील पीढ़ी इस सेना के प्रमुख है और प्रदेश अध्यक्ष दिनेश पचौरी, मांगीलाल तिवारी, गुणसरा एवं शंभू पाराशर, लक्ष्मण कटारा, तत्व वेद सारिया, हरिशंकर शर्मा भरतपुर रोहतास पूर्व विधायक नदबई, सुरेंद्र पराशर ब्रह्मवाद, विष्णु पाराशर सिंघाड़ा, महावीर खोखर, बृजभूषण शर्मा भरतपुर, नरेश कुंभज, हरिओम शर्मा, सत्य प्रकाश धनवाड़ा, नवल पटवारी, गोविंद जिला प्रभारी नगला झामरा और हमारे परशुराम सेना की समस्त टीम हर मुसीबत में तत्पर तैयार रहती है संपर्क सूत्र 99 82347283 है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!