रिपोर्टर केशव कुमार
चांदन
जिला बांका बिहार
रेलवे ट्रैक से कट कर एक 26 वर्षीय मजदूर का गया जान
खबर बांका जिले की चांदन थाना अन्तर्गत चांदन रेलवे स्टेशन कि है, जहां गौरीपुर पंचायत के नारीबाड़ी गांव क करू पुजार के 30 वर्षीय पुत्र ललित पुझार सोमवार को समय लगभग 3:25 पर आने वाली देवघर जमालपुर ट्रेन के आगे पॉल संख्या 22/7 के समीप कुद कर जान गंवा दी है। घटना की जानकारी पर चांदन रेलवे जीआरपी पुलिस एस आई ऐ के सिंह,मेहपाल सिंह,व भागवत यादव के साथ-साथ चांदन थाना पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर मृत शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मृतक मजदूरी करके घर चलाता था। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के कारण युवक ने रेल में कट कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया है


















Leave a Reply