रिपोर्टर केशव कुमार
चांदन
जिला बांका बिहार
चोरी की बाइक के साथ एक नेपाली बाइक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चांदन | चांदन पुलिस ने गुप्त सूचना पर कांवरिया पथ के हरकट्टा मोड़ के कोरिया रोड से बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है. मालूम हो की कुछ दिन पहले चांदन बाजार के अनिल शर्मा पिता वासुदेव शर्मा की लाल रंग की JH15W1546 ग्लैमर बाइक चोरी होने के आलोक में चांदन थाना कांड संख्या 11/ 24 दिनांक 26 अगस्त 2024 दर्ज मामले में,

चांदन थाना के अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि किसी ने पुलिस को सूचना दी कि चोरी की बाइक के साथ एक युवक कटोरिया कांवरिया पथ की ओर जा रही है. सूचना पर जब पुलिस ने हरकट्टा मोड़ के कोरिया रोड के समीप छापेमारी की तो वहां से चोरी की बाइक के साथ एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार बाइक चोर नेपाल के मोहितरी जिला अंतर्गत इतहवा किट्टी निवासी रंजीत सिंह का पुत्र 19 वर्षीय युवराज सिंह है. गिरफ्तार चोर को सोमवार को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है.



















Leave a Reply