सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा राजस्थान
अब्दुल सलाम रंगरेज
गोवंश की कटी पूंछ मिलने पर हंगामा-
जिला कलेक्टर राजेंद्र दुष्यंत व एसपी ने की शांति की अपील_
भीलवाड़ा –
भीलवाड़ा में रविवार को गांधी सागर पार्क के सामने गोवंश की कटी पूंछ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। रविवार दोपहर घटी इस घटना ने शाम तक हिंसक रूप ले लिया। हिंदूवादी संगठनों ने इस मामले में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। भवानी नगर क्षेत्र में इकट्ठी भीड़ ने लाठी, डंडे भी लहराई।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठी-डंडों का भी सहारा लिया।
पुलिस ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाएंगे। फोन डिटेल की जांच की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, बड़ला चौराहा से भवानी नगर के बीच वीर हनुमान मंदिर के प्रवेश द्वार पर रविवार को किसी ने गाय की कटी हुई पूंछ डाल दी।इस बात की जानकारी मिलने पर आसपास के हिंदूवादी संगठन आए और मामले में जांच की मांग करने लगे। ऐसा माना जा रहा है कि जन्माष्टमी से पहले माहौल बिगाड़ने के लिए यह साजिश रची गयी है।
भवानी नगर क्षेत्र में घटना के दौरान ही घर पर जा रहे कुछ मुस्लिम युवकों के साथ मारपीट करने के भी समाचार मिले हैं। वही एडवोकेट इमरान रंगरेज ने बताया की बार-बार शहर में अशांति फैलाने की घटनाएं असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही है और पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।
सोमवार को मुस्लिम समाज का प्रतिनिधिमंडल प्रशासन से मुलाकात करेगा।
जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने आमजन से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। और कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें। भ्रामक वीडियो तथा सूचनाएं सोशल मीडिया पर शेयर ना करें। घटना में लिप्त दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।