पठानकोट पंजाब — रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ: अधिवक्ता नीरज महाजन ने युवा वर्ग को लेकर अपने संदेश में कहा है कि सबसे पहले अपने भीतर की प्रतिभा को पहचानें उस उपरांत अपना गोल निर्धारित करें। बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने में समय-समय पर मुश्किलों से सामना करना ही होगा — इसके लिए हमेशा संयम और ईमानदार कोशिश जारी रखें। जब भी महसूस हो कि चुनौती बहुत बड़ी है, निराशा हाथ लग रही हो तो कुछ समय के लिए अकेले बैठकर अपने भीतर की उर्जा को जानने का प्रयास करें — हमेशा याद रखें कि ईश्वर ने हमें हर प्रकार की शक्ति दी है और कोई भी लक्ष्य हमारी पहुंच के बाहर नही है। जीवन में सदैव बड़ा सपना देखें, अपने परिवार और समाज के लिए हर संभव योगदान दें। इसके अलावा यदि हम जीवन में जरूरतमंद इंसान की मदद करते हैं तो हमेशा दुआओं के रूप में हमें ईश्वर की और से अदभुत शक्ति मिलती रहेगी।