रिपोर्टर केशव कुमार
चांदन बांका बिहार
पुलिस ने शराब के साथ तस्कर को पकड़ा
पाण्डेयडीह कोरिया सड़क मार्ग के घोंघाड़बार मोड के समीप चांदन पुलिस ने 18 बोतल विदेशी शराब के साथ बाइक सवार एक युवक को गिरप्तार कर लिया जानकारी के अनुसार दिवा गश्ती के दौरान पुअनि धमेन्द्र कुमार ने कांवरिया पथ से सटे घोंघाडाबर मोड के समीप कोरिया गॉव की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार युवक को जाँच के लिए रोका तलाशी के दौरान बाइक की डिक्की और एक थैले से इम्पीरियल ब्लू कम्पनी की 375 एम एल की 18 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी। मौके से पुलिस ने बाइक सवार कटोरिया थाना के बाराकोला गॉव निवासी सुबोध यादव को गिरप्तार कर लिया चान्दन थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर बाँका जेल दिया जाएगा ।