जयपुर ग्रामीण
संवाददाता रमाकांत भारद्वाज
सलग्न — खाघ विभाग ने पोर्टल ऑप्शन खोला
खाघ सुरक्षा योजना के तहत खाघ विभाग ने चयनित परिवारों के 18 वर्ष तक की आयु के बच्चे और नवविवाहिऔ के राशन कई में नाम जोड़ना शुरू किया है। इसके लिए खाघ सुरक्षा योजना के पोर्टल पर राशन कार्ड में नाम जुड़वाने का ऑप्शन खोला गया है। खाघ मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि योजना के तरह चयनित परिवारों के 18 वर्ष तक के बच्चो और नवविवाहिताऔ के नाम जोड़ने की लगातार लाभार्थी मांग कर रहे थे , लाभारियो की परेहनियो देखे हुए सुविधा दी है। लाभार्थी ई – मित्र के माध्यम से राशन कार्ड में अपना नाम जुड़वा सकते है।

















Leave a Reply