Advertisement

बड़े ही जोशखरोश से मनाया गया शहीद मदनलाल धींगड़ा का शहीदी दिवस वा प्रतिमा का अनावरण समारोह

https://satyarath.com/

बड़े ही जोशखरोश से मनाया गया शहीद मदनलाल धींगड़ा का शहीदी दिवस वा प्रतिमा का अनावरण समारोह

पलवल-
कृष्ण कुमार छाबड़ा

शहीद मदनलाल धींगड़ा का प्रतिमा अनावरण समारोह तथा शहीदी दिवस जवाहर नगर कैंप स्थित शहीद मदनलाल धींगड़ा भवन में गरिमामयी अंदाज में मनाया गया।
मुख्यातिथि विधायक दीपक मंगला के सुपुत्र मयंक मंगला ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शहीद मदनलाल धींगड़ा की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तथा संचालन शहीद धींगड़ा वैल्फेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष लव कुमार धींगड़ा ने किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने शहीद मदनलाल धींगड़ा की देश की आजादी के लिए दी गई महान कुर्बानी से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में आरएसएस से जितेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, पंडित सत्यनारायण त्रिपाठी ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में लव कुमार धींगड़ा, विनोद कुकरेजा, सुभाष मदान, सुरेश सेठी, भगवानदास गाबा, नरेन्द्र अरोड़ा, विवेक कुमार धींगड़ा, सुनील डावर, अनिल डावर, दीनानाथ कुकरेजा, चन्दर कुकरेजा, पंकज धींगड़ा, जितेन्द्र मनोचा, दीपक अरोड़ा, जितेन्द्र शर्मा, राजकुमार गांधी, जगदीश डंग, शिवदयाल हंस, कैलाश धींगड़ा, गौरव अरोड़ा, हरपाल सिंह तंवर, महेंद्र मूर्तिकार, सुरेश सचदेवा एडवोकेट, रत्न कुमार छाबड़ा,विकास चुघ,अजय प्रताप सिंह खालसा, अनिल भार्गव, बलदेव सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!