सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ व सेरूणा पुलिस ने गुरूवार को अलग- अलग मामलों में आठ जनों को गिरफ्तार किया और दो जनों को जुर्म प्रमाणित होने पर हवालात पहुंचाया। श्रीडूंगरगढ़ थाने के एएसआई रविन्द्र सिंह ने बाइक चोरी के आरोप में जुर्म प्रमाणित होने पर कालूबास निवासी प्रदीप पुत्र हरिप्रसाद ब्राह्मण, मानसिंह पुत्र नानूसिंह राजपूत को गिरफ्तार की हवालात में बंद किया है। वहीं एएसआई हेतराम ने कितासर बीदावतान निवासी,ओमप्रकाश जाट को अपने पिता के साथ झगड़ा करने पर शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। हेतराम ने ही मोमासर बास निवासी मोहन कुम्हार,जेतासर निवासी बाबूलाल गोस्वामी कालूबास निवासी रामलाल माली, कालूबास निवासी विष्णु प्रजापत व पूनमचंद मेघवाल को उत्पात मचाते हुए गिरफ्तार किया। वहीं सेरूणा थाना क्षेत्र में हैड कांस्टेबल आवड़दान ने शराब के नशे में उत्पात मचाते हुए नारसीसर निवासी, सुनिल नायक को गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया। वहीं एएसआई चैनदान ने शराब के नशे में संद्दिग्ध हरकत करते हुए जोधासर सलीन नाथ को गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया।