हर घर तिरंगा अभियान” के तहत माननीया शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा जी एवं एसपी पलवल श्री चंद्र मोहन के नेतृत्व में जिला पलवल पुलिस ने शहीदों के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा।
पलवल-14 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
प्रदेश सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा जी एवं एसपी पलवल श्री चंद्र मोहन के नेतृत्व में बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस विभाग द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में तिरंगा यात्रा निकाली गई। भारत माता की जय, वंदे मातरम के उद्घोषों से पलवल गूंज उठा। सभी पलवल वासी देश प्रेम से ओत-प्रोत हो गए और वातावरण देश भक्ति के रंग में रंग गया। सर्वप्रथम माननीया राज्य मंत्री जी एवं पुलिस अधीक्षक पलवल श्री चंद्र मोहन सहित सभी विशिष्ट व्यक्तियों ने शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प अर्पित किए। इससे पूर्व माननीया राज्य मंत्री जी का पलवल पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक पलवल श्री चंद्र मोहन जी ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर विधायक होडल श्री जगदीश नायर,विधायक पलवल श्री दीपक मंगला, विधायक पृथला श्री नयनपाल रावत, जिला अध्यक्ष श्री चरण सिंह तेवतिया,एसडीएम पलवल श्री नरेंद्र कुमार आईएएस, डीएसपी मुख्यालय पलवल श्री नरेश कुमार, डीएसपी पलवल श्री दिनेश कुमार,डीएसपी पलवल श्री विशाल कुमार, डीएसपी हथीन श्री सुरेश भड़ाना एवं डीएसपी होडल श्री कुलदीप सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस मौके पर श्री चंद्र मोहन पुलिस अधीक्षक पलवल ने जोशीले स्वर में कहा कि हमें अपने शहीदों की कुर्बानियों पर गर्व है। हमारा हरेक कण व हमारी हरेक रग जनसेवा मे समर्पित है। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन-बान और शान है युवाओं को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए । उन्होंने कहा कि यह अभियान एक जन आंदोलन है और प्रत्येक देशवासी को इससे जुड़ना चाहिए । उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा भी पूरी धूमधाम के साथ तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं। देश के हर घर पर तिरंगे झंडे के एक साथ नजर आने से राष्ट्रीय एकता के साथ-साथ सामाजिक सद्धभावना और अधिक मजबूत होगी । उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान में विशेषकर युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो, ताकि समाज में राष्ट्र के प्रति एक नया जोश नजर आए ।
इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के साथ 14 अगस्त को विभाजन, विभिषीका व स्मृति दिवस के रूप में मनाने का आह्वान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के प्रत्येक नागरिक में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने का काम किया है। देश की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए गए है। देश की संस्कृति को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया है। देश के प्रति हमारी सच्ची वफादारी होनी चाहिए। हर घर तिरंगा अभियान के तहत घरों में तिरंगा लगाया जा रहा है। इससे देश के नागरिकों में देश भक्ति की भावना जागृत हो रही है।आह्वान किया। इस दौरान विधायक श्री दीपक मंगला, विधायक श्री जगदीश नायर व विधायक श्री नयन पाल रावत ने भी सभी नागरिकों से शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर देशसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला पलवल के सभी थाना प्रबंधक एवं चौकी प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।