सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*=============================.*
*1* विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस: PM मोदी ने पीड़ितों को किया याद, कहा- यह लोगों के साहस को श्रद्धांजलि देने का दिन
*2* मोदी सरकार 2021 से ही 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस के रूप में मना रही है। इस दिन उन लोगों को याद किया जाता है, जिन्होंने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवा दी थी।
*3* जम्मू-कश्मीर के डोडा में एनकाउंटर, कैप्टन शहीद, 4 आतंकियों के मारे जाने की खबर; रक्षा मंत्री ने NSA-आर्मी चीफ के साथ बैठक की
*4* सुप्रीम कोर्ट : 1 अप्रैल 2005 के बाद से रॉयल्टी का पिछला बकाया वसूल सकेंगे राज्य; किसी तरह का जुर्माना न लगाने का निर्देश
*5* कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या का मामला: IMA की टीम मृतक के घर पहुंची, रेजिडेंट डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी
*6* बंगाल में अपराधियों को बचाया जा रहा’, डॉक्टर की हत्या-दुष्कर्म मामले पर भाजपा का ममता सरकार पर हमला
*7* केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, सीबीआई की गिरफ्तारी को दी थी चुनौती; अगली सुनवाई 23 को
*8* अमेरिका ने अरुण योगीराज को वीजा देने से किया इनकार, राम मंदिर के लिए बनाई थी रामलला की मूर्ति, इसके लिए अमेरिका ने कोई ठोस वजह भी नहीं बताई है
*9* जुलाई में थोक महंगाई घटकर 2.04% पर आई, रोजाना की जरूरत वाले सामानों के दाम कम हुए, जून में महंगाई 3.36% थी
*10* HAL का मुनाफा 77% बढ़कर 1,437 करोड़ रुपए पहुंचा, एक साल में शेयर 140% चढ़ा, फाइटर एयरक्राफ्ट बनाती है सरकारी कंपनी
*11* सेंसेक्स 150 अंक बढ़कर 79,065 के स्तर पर बंद, निफ्टी फ्लैट बंद हुआ, सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही
*12* देश का मानसून ट्रैकर: बिहार में 3 नदियां उफान पर; कानपुर में गंगा खतरे के निशान के ऊपर; हिमाचल में 213 सड़कें बंद
*==============================.*