रिपोर्टर ( रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) खीरी पुलिस द्वारा एक वांछित आरोपी गिरफ्तार*
( प्रयागराज)खीरी पुलिस ने चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा।पुलिस के अनुसार- पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा द्वारा वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु दिए गये निर्देश के कड़ी में डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव व एसीपी कौंधियारा विवेक कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी खीरी आशीष सिंह के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक अम्बेश कुमार मिश्रा ने थाना खीरी में पंजीकृत मुकदमा 142/24 धारा 45 व 317(2) में वांछित चल रहे आरोपी शिव सागर पुत्र हरिश्चन्द्र गुप्ता ग्राम खपटीहा खीरी को मुखबीर की खास सूचना पर कौंदी तिराहा पुल के पास गाँव कौंदी से गिरफ्तार किये। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से सघन पूछ तांछ के बाद आगे की विधीक कार्यवाही को पूरा किये।















Leave a Reply