Advertisement

चाइनीज मांझे के खिलाफ एसडीएम टीम ने चलाया विशेष निरीक्षण अभियान

https://satyarath.com/

चाइनीज मांझे के खिलाफ एसडीएम टीम ने चलाया विशेष निरीक्षण अभियान

पलवल-08 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाली पतंग और मांझे की बिक्री से पहले चाइनीज मांझे के खिलाफ विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया। अभियान के तहत डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के दिशा-निर्देशन में एसडीएम नरेंद्र कुमार ने टीम के साथ बुधवार सायं पलवल शहर में लगाई गई पतंग और मांझों की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गुप्ता गंज, पैंठ मौहल्ला, कैंप मार्किट आदि विभिन्न स्थानों पर मौके पर जाकर छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने करीब डेढ दर्जन से अधिक दुकानों पर चाइनीज मांझों की जांच करते हुए लगभग 46 चाइनीज मांझे के बंडल को जब्त किया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के मांझे एनजीटी के आदेशों के तहत पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यदि कोई दुकानदार चाइनीज मांझों को बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इस प्रकार के चाइनीज मांझों के कारण लोगों के साथ हुई दुर्घटनाएं जानलेवा साबित हुई हैं। इसलिए चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया हुआ है।
उन्होंने आमजन से अपील कि यदि कोई चाइनीज मांझा बेच रहा है, तो वे इसकी सूचना प्रशासन को दूरभाष नंबर-01275-298160 पर जरूर देवें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा है कि वे अपने बच्चों को चाइनीज मांझा का प्रयोग करने से रोकें।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!