राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कैंप में एसडीएम ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
पलवल,
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पलवल उपमंडल के एसडीएम नरेंद्र कुमार ने वीरवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कैंप में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों से भी पौधरोपण करने का आह्वान किया।
एसडीएम नरेंद्र कुमार ने कहा कि हमारे जीवन में पेड़-पौधों का बहुत ज्यादा महत्व है। इनके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। बढ़ते प्रदूषण का एक कारण पेड़-पौधों का कम होना भी है। उन्होंने बताया कि पर्यावारण संरक्षण के लिए सभी को अधिक से अधिक पौधरोपण कर उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी भी लेनी होगी। उन्होंने कहा कि हमें अपने जन्मदिन व शादी की वर्षगांठ सहित अनेक खुशी के मौकों पर पौधरोपण करना चाहिए। इस अवसर पर काफी संख्या में विद्यार्थियों सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।