राजस्व निरीक्षक को मोतीलाल को कोतवाली के अन्दर मारने के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश राजस्व निरीक्षक संग बलिया ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन
रिपोर्टर :-आलम खान
सदर तहसील में कार्यरत राजस्व निरीक्षक मोतीलाल को कोतवाली गेट पर हर्षित पुत्र ओम प्रकाश दुबे तथा कुछ अराजकतत्वो द्वारा बुरी तरह से मारा पीटा गया। इस घटना से जनपद के समस्त राजस्व निरीक्षको एवं लेखपालो में भय व रोष व्याप्त है इनकी गिरफ्तारी होने तथा उनके ऊपर गुण्ड एक्ट के तहत कार्यवाही नहीं की जाती है तो जनपद के समस्त तहसील के राजस्व निरीक्षक व लेखपाल अपने राजकीय कार्यों का बहिस्कार करते हुए दिनांक 08.08.2024 से संघीय कार्यवाही हेतु बाध्य होगें । इसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।मौके पर राजस्व निरीक्षक संग बलिया के अध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह और मंत्री शिव प्रसाद गुप्ता अन्य समानित राजस्व निरीक्षक और लेखपाल मौजूद रहे।