सुधान्शू गोस्वामी
दतिया। थाना सिविल लाइन पुलिस ने जुआ के फड़ पर दविश देकर 08 जुआरियो को पकड़ा।कब्जे से 12,250/- नगदी जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया।
दतिया। पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 06.08.2024 को झिरकाबाग बाईपास भूताका जंगल दतिया पर हार जीत का दाव लगाकर ताश पत्तों से रूपए पैसे से जुआ खेलते पाए जाने पर 08 जुआरियो को पकड़ा।
1. करण पुत्र भगवान दास वंशकार उम्र 32 वर्ष निवासी भदोरिया की खिड़की दतिया
2. अभिषेक पुत्र राकेश अहिरवार उम्र 19 साल निवासी लाल का ताल दतिया
3. करण पुत्र अर्जुन अहिरवार उम्र 21 साल निवासी लाल का ताल दतिया
4. कृष्ण पुत्र रामस्वरूप खटीक उम्र 20 साल निवासी भदौरिया की खिड़की दतिया
5. गोपाल पुत्र प्रकाश कुशवाहा उम्र 19 साल निवासी लाल का ताल दतिया
6. रवि पुत्र राकेश अहिरवार उम्र 24 साल निवासी लाल का ताल दतिया
7. निखिल पुत्र केशव अहिरवार उम्र 18 साल निवासी लाल का ताल दतिया
8. विशाल पुत्र मातादीन पटवा उम्र 28 साल निवासी भदोरिया की खिड़की दतिया को मौके पर पकड़ कर आरोपीगण के कब्जे से कुल 12,250/- रूपये नगदी एवं 52 ताश के पत्तों की गड्डी जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। उक्त कार्यवाही में –निरीक्षक सुनील बनोरिया , सउनि राजेंद्र पुट्टा,प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र शाक्य,प्रधान आरक्षक शिव कुमार राजावत, आरक्षक मोहित व आरक्षक अनिल की सराहनीय भूमिका रही।

















Leave a Reply