• सिकरीगंज में हत्या को लेकर आक्रोश, परिजन नही करंगे दाह संस्कार ,भीड़ को लेकर रोड़ जाम करने निकले ग्रामीण आरोपी को इनकाउंटर करने की मांग।
सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर उत्तर प्रदेश गोरखपुर “रामदुलारे मौर्य”
सिकरीगंज थाना में बीते रात मनबढो के गोली का शिकार हुए आदेश चौधरी का शव जलाने से इंकार कर दिए। सैकड़ो की संख्या उमड़ी भीड़ आरोपी को एकांउटर करने की मांग करने लगे। चाचा की पिटाई बाद थाने में शिकायत करने के ढाई घण्टे तक पुलिस के आने का मामला परिजन को कुरेद रहा है।अगर पुलिस तत्काल आई होतो तो शायद घटना नही होता। जिसको लेकर परिजन शव को दाह संस्कार करने से मना कर दिए। ढेबरा के पास गोरखपुर सिकरीगंज मार्ग जाम करने के लिए निकल पड़े। मौके पर तहसील प्रसाशन, एसपीआरए कई थानों के पुलिस को लेकर मान मनौअल पर लगे हुए है।
Leave a Reply