ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने डीसी मोनिका गुप्ता के साथ की वीसी
फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य के दौरान दो दिन में आए 1270 फार्म
मतदाता सूची में अपना नाम चैक करें नागरिक
ईसीआई वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है सूची
हरियाणा महेन्द्रगढ़-नारनौल, 5 अगस्त। जिला महेंद्रगढ़ में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य 2 अगस्त से शुरू हो चुका है। कोई भी नागरिक इस मतदाता सूची को आनलाइन ईसीआई वेबसाइट पर अथवा बीएलओ, चुनाव कार्यालय में आकर चैक कर सकता है। इससे जुड़े सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि नागरिकों को दावे व आपत्ति से संबंधित फार्म उपलब्ध रहें। ये निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने आज हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक के बाद अधिकारियों को दिए। इस मौके पर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई।
डीसी ने कहा कि पुनरीक्षण कार्य 16 अगस्त तक चलेगा। अब कोई भी नागरिक अपने वोट से संबंधित दावे और आपत्तियां 16 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकता है। आगामी 10 और 11 अगस्त को भी सुबह 9 से शाम 5 बजे तक सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर मौजूद रहेंगे, ताकि नए मतदाताओं का नामांकन किया जा सके और लोगों से दावे और आपत्तियां प्राप्त की जा सकें। डीसी ने बताया कि दावों का निपटारा 26 अगस्त तक किया जाएगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 27 अगस्त को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईसीआई के निर्देशों के अनुसार 1 जुलाई को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नागरिक वोट बनवाने के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
डीसी ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में अब तक दो दिन में पुनरीक्षण कार्य के दौरान लगभग 1270 फार्म प्राप्त हुएं हैं।
इस मौके पर एडीसी दीपक बाबूलाल करवा आईएएस, एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, एसडीएम नारनौल डॉ जितेंद्र सिंह, एसडीएम नांगल चौधरी मयंक भारद्वाज तथा नगराधीश मंजीत सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
फोटो-वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मौजूद डीसी मोनिका गुप्ता।