सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों का जल्द समाधान करवाकर पोर्टल पर करें अपडेट
पलवल, 05 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में सोमवार को सीएम विंडो की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों का जल्द समाधान करवाकर पोर्टल पर एटीआर तुरंत अपडेट करना सुनिश्चित किया जाए।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि सीएम विंडो, सीएमजीटी व ग्रीवेंस पर आने आने वाली शिकायतों के समाधान कराने में कोई भी अधिकारी लापरवाही न बरते और शिकायतों का समाधान होने के बाद उससे निर्धारित पोर्टल पर अपडेट भी आवश्यक रूप से करवाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जरूरी सेवाओं और योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन तय समयसीमा के भीतर हो सके। उन्होंने विभागवार सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए उनका जल्द निपटारा करवाने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम नरेंद्र कुमार, एसडीएम रणवीर सिंह, जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह डांगी, जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा, डीआईओ डी.पी. कुलश्रेष्ठ, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ओमप्रकाश समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


















Leave a Reply