Advertisement

पलवल-एनएचएम कर्मचारियों की अपनी मांगों को लेकर 10 वें दिन भी जारी रही हड़ताल

https://satyarath.com

एनएचएम कर्मचारियों की अपनी मांगों को लेकर 10 वें दिन भी जारी रही हड़ताल

पलवल-04 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा

जिला नागरिक अस्पताल पलवल के परिसर में एनएचएम कर्मचारी संघ व भारतीय मजदूर संघ के़ सांझा मोर्चा के बेनर तले जिला पलवल के एनएचएम कर्मचारियों द्वारा दसवें दिन भी अपनी मांगों को लेकर उप प्रधान जसवीरी की अध्यक्षता में हड़ताल की गई। आज एनएचएम कर्मचारियों ने प्रधान नेपाल डागर के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर पलवल विधायक दीपक मंगला जी व हथीन के विधायक प्रवीन डागर जी को ज्ञापन सौंपा। इनके अलावा बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से केबिनेट मंत्री मूल चन्द शर्मा जी व फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से केबिनेट मंत्री श्रीमती सीमा तिरखा जी को भी अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।नेपाल डागर ने बताया कि अब कर्मचारियों को हरियाणा सरकार व उच्च पदाधिकारीयों पर पूरा भरोसा है कि वह उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करेंगे। इस हड़ताल के कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ रवि विहान व डॉ चन्द्रमणि द्वारा किया गया। डॉ रवि विहान ने बताया कि जिला पलवल की नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन की तरफ से धरना स्थल पर पहुंच कर दर्शना, सुषमा, नीरज व सविता द्वारा एनएचएम कर्मचारियों को उनकी मांगों के प्रति संबोधित कर समर्थन दिया गया ।उप प्रधान जसवीरी ने बताया कि मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं बिल्कुल भी नहीं मिल पा रही हैं एंबुलेंस सेवाएं ठप्प पड़ी हैं।गर्भवती महिलाओं व अन्य मरीजों को लाने ले जाने का कार्य बाधित हो गया है। इमरजेंसी सेवाएं, फार्मेसी, लैब, टीकाकरण, एनीमिया मुक्त भारत योजना, आरबीएसके आरकेएसके व डीईआईसी का कार्य बिल्कुल ठप्प पड़ गया है। जसवीरी ने बताया कि एनएचएम कर्मचारियों की मुख्य मांगें सेवा नियमों में संशोधन करना, सातवां वेतन आयोग लागू करना व नियमितीकरण की पोलिसी बनाकर नियमित करना है। उन्होंने बताया कि यदि सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो कर्मचारियों को मजबूरी वश अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ेगा। उन्होंने कर्मचारियों को आगामी कार्यक्रम की रुप रेखा के बारे में अवगत कराया। । मीडिया प्रभारी डॉ रूप ने ने बताया कि एनएचएम कर्मचारियों द्वारा 25 वर्षों से दी जा रही सेवाओं को ध्यान में रखते हुए व 2013-14 की पीआईपी में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पॉलिसी बनाकर नियमित किया जाए। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी डॉ रूप,डॉ ओमप्रकाश, डॉ कंवर सिंह, डॉ चन्द्रमणि,डॉ ज्योति,कविता डागर, नेपाल डागर नरवीर डागर राजेश सेजवाल,सुमन रावत,सतपाल डागर, पवन शर्मा, पवन कौशिक, नेम सिंह , जितेन्द्र तेवतिया, प्रेम कुमार हुड्डा,विकास तेवतिया,सुमेश देशवाल, उर्मिल तेवतिया,बीर सिंह,विकास तेवतिया, रोहतास,मोहित, कृष्ण, मनधीर,पूरन,सावित्री व ओमवती आदि मौजूद रहे।

https://satyarath.com

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!