Advertisement

भारत-श्रीलंका में दूसरा वनडे आज, मुकाबला दोपहर बाद 2:30 बजे से जारी

सोलन से पवन कुमार सिंघ की रिपोर्ट 

तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा। माना जा रहा है कि दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग 11 बदल सकती है। सीरीज का दूसरा वनडे रविवार को खेला जाएगा। पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी भी चर्चा का विषय बनी थी। एक समय श्रीलंका का स्कोर 101/5 था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन ने उन्हें 230 तक पहुंचा दिया। मोहम्मद सिराज को पावरप्ले में एक सफलता मिली, लेकिन पहले दस ओवर के बाद वह कुछ प्रभाव नहीं छोड़ पाए।
इस मुकाबले में अर्शदीप को दो विकेट मिले, जो उन्होंने 40वें ओवर के बाद लिए। आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए फायदेमंद साबित हुई। कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर की मौजूदगी के बावजूद भारत को एक स्पिनर की कमी खली। शिवम दुबे को चार ओवर गेंदबाजी करनी पड़ी। वहीं, एक समय ऐसा आया, जब शुभमन गिल को भी गेंद सौंपी गई। माना जा रहा है कि दूसरे वनडे में रोहित अपने स्पिन अटैक को मजबूत करने के लिए रियान पराग को टीम में शामिल कर सकते हैं। अगर उन्हें इस सीरीज मुकाबले में मौका मिलता है, तो वह वनडे प्रारूप में डेब्यू करेंगे। वहीं, केएल राहुल की मौजूदगी में पंत को मौका मिलना मुश्किल है। पहले मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ने 31 रन की पारी खेली थी।
भारत— शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रियान पराग, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका— चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालागे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!